न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में बम फटा, बच्चा घायल
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में बम फटने से एक बच्चा घायल हो गया. अभिषेक नाम का आठ साल का बच्चा बम फटने से घायल हो गया. वह वहां खेल रहा था. बच्चे का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में कराया गया. अभिषेक के पिता केशव सुधा डेयरी में काम करते हैं. […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में बम फटने से एक बच्चा घायल हो गया. अभिषेक नाम का आठ साल का बच्चा बम फटने से घायल हो गया. वह वहां खेल रहा था. बच्चे का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में कराया गया. अभिषेक के पिता केशव सुधा डेयरी में काम करते हैं. केशव न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में एसबीआइ के मैनेजर शैलेश कुमार के घर किराये पर रहता है.