भागलपुर : भागलपुर में अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े दो हत्याओं को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिनका शव घर के पास बगीचे में मिला. यह घटना सुल्तानगंज बाइपास रोड इलाके की है. वहीं दूसरी ओर भागलपुर के कहलगांव थाना के नाराणपुर गांव में जमीन विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
जिले में एक दिन में हुई दो-दो हत्याओं से सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोग पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.पुलिस दोनों मामले की गंभीरता से जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. अभी हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों से समीक्षा बैठक में कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिये अधिकारी अपराधियों पर टूट पड़ें. भागलपुर में दो हत्याओं से पूरा जिला
दहल उठा है.