साइबर ठगों में लड़कियों के शामिल होने की आशंका
भागलपुर : लॉटरी के नाम पर लोगों से पैसे ठगी कर पैसे पाकिस्तान और सऊदी अरब भेजनेवाले गिरोह में लड़कियों और महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आ रही है. 23 जनवरी को पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में पकड़े गये साइबर ठगों का संबंध कई लड़कियों […]
भागलपुर : लॉटरी के नाम पर लोगों से पैसे ठगी कर पैसे पाकिस्तान और सऊदी अरब भेजनेवाले गिरोह में लड़कियों और महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आ रही है. 23 जनवरी को पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में पकड़े गये साइबर ठगों का संबंध कई लड़कियों और महिलाओं से होने की बात सामने आ रही है.
नवीन के कई लड़कियाें और महिलाओं से संबंध. पकड़े गये साइबर ठगों में शामिल मुंदीचक के नवीन कुमार का कई महिलाओं और लड़कियों से संबंध सामने आया है. जांच में मिरजान की सुनीता देवी, मोदीनगर की अनिता, जगदीशपुर हरना की सनीता वहीं की राखी और स्वाती, जमालपुर की रूबी और मिरजान की रीता के नाम सामने आ रहे हैं. पुलिस को संदेह है कि साइबर ठगी में ये महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं. पुलिस की नजर इन सभी पर है.