मेधा सूची निगरानी को उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई का आदेश
Advertisement
तीन पंचायत सचिवों पर होगी प्राथमिकी
मेधा सूची निगरानी को उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई का आदेश सन्हौला : पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का फाेल्डर व मेधा सूची निगरानी विभाग को जांच के लिए उपलब्ध कराने पर प्रखंड के चार पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने की जायेगी. जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम […]
सन्हौला : पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन का शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का फाेल्डर व मेधा सूची निगरानी विभाग को जांच के लिए उपलब्ध कराने पर प्रखंड के चार पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने की जायेगी. जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने प्रखंड की अमडंडा, सनोखर व सन्हौला थाना को पंचायत सचिवों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश मिला है. सूत्रों के अनुसार सभी थाना का इसकी सूचना दी गयी है,
लेकिन थाना प्रभारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं. सन्हौला थाना से मिली जानकारी के अनुसार कमालपुर श्रीचक पंचायत के पंचायत सचिव विनय प्रसाद सिंह और ताड़र पंचायत के पंचायत सचिव प्रकाश दास के खिलाफ सन्हौला थाना में कांड संख्या 17/16 का मामला गुरुवार को दर्ज किया गया है. वहीं अमडंडा ओपी थाना क्षेत्र के अमडंडा पंचायत के पंचायत सचिव अनिल प्रसाद सिंह, सनोखर थाना क्षेत्र के तेलौंधा और बड़ीनाकी पंचायत के पंचायत सचिव विनय प्रसाद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश है. सूत्रों की मानें तो मेधा सूची नियोजन वर्ष 2003-05-08 में पंचायत में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हुआ था. निगरानी विभाग द्वारा कई बार मेधा सूची जमा करने संबंधी पत्र दिया गया, लेकिन सूची निगरानी विभाग को उपलब्ध नहीं करायी गयी. सनोखर के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि निर्देश मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement