दिलीप कुमार पासवान, रामचंद्र पासवान, शिवपूजन कामत
पटना से आज लौटेगी टीम, दो दिनों में बड़ा खुलासा भागलपुर : अनाज की कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस की टीम पटना गयी है. लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर विजय कुमार और जीरोमाइल थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार को पटना स्थित राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाइनांस हेड से […]
पटना से आज लौटेगी टीम, दो दिनों में बड़ा खुलासा
भागलपुर : अनाज की कालाबाजारी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस की टीम पटना गयी है. लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर विजय कुमार और जीरोमाइल थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार को पटना स्थित राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाइनांस हेड से पूछताछ के लिए भेजा गया. इन दो अधिकारियों से पूछताछ कर ली गयी है.
पटना से आज…
इनके अलावा आइटी सेक्टर के कर्मचारी से भी पूछताछ की गयी है. यहां से गयी पुलिस टीम ने पटना स्थित एसएफसी कार्यालय से महत्वपूर्ण कागजात भी हासिल कर लिया है. सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घोटाले की जांच कर रही है. मामले में दो से तीन दिनों में बड़ा खुलासा हाेने व दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की उम्मीद है.
बड़े अधिकारी तक आंच
करोड़ों रुपये के अनाज घोटाले में अभी तक की जांच में राज्य खाद्य निगम के बड़े अधिकारी के इसमें संलिप्त होने की संभावना बनती दिख रही है. इन अधिकारियों की संलिप्तता पर पटना से लाये जानेवाले कागजात अंतिम मुहर लगायेंगे. सालों से चल रहा यह घपला बिना बड़े अधिकारियों की संलिप्तता के संभव नहीं. घोटाले में भागलपुर से लेकर पटना तक एसएफसी के अधिकारी और कर्मचारी शक के दायरे में हैं.
जीपीएस पर सवाल का नहीं मिला जवाब
बिना जीपीएस लगे वाहन अनाज की ढुलाई में कैसे इस्तेमाल हो रहे थे इस बात का जवाब अभी तक जांच टीम को नहीं मिल पाया है. एसएफसी के अनाज की ढुलाई में इस्तेमाल होनेवाले वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य है ताकि वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके. लेकिन वाहनों में जीपीएस नहीं लगाया गया. एसएफसी के डीएम ऑफिस में जांच के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी, तो डीएम ने कहा कि बिना जीपीएस लगे वाहन भी अनाज ढुलाई में इस्तेमाल हो सकते हैं. लेकिन अभी तक डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी ऐसा कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका है, जिससे यह साबित होता हो कि बिना जीपीएस लगे वाहन अनाज की ढुलाई में इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
वर्जन
अनाज की कालाबाजारी मामले में पूछताछ और कागजात की जांच के लिए पुलिस की दो सदस्यीय टीम को पटना भेजा गया है. जांच अंतिम चरण में है. अगले दो से तीन दिनों में इस बड़े घोटाले का खुलासा होने की उम्मीद है. जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
विवेक कुमार, एसएसपी