वोटरों का मिजाज भांप रहे प्रत्याशी

भागलपुर: चार मार्च को होने वाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर बाजार में चर्चा जोरों पर है. चेंबर कार्यालय से मतदाताओं की सूची प्राप्त कर प्रत्याशी अपनी-अपनी ताकत थाहने में लगे हैं. इतना ही नहीं सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए सीधा संपर्क करने के साथ-साथ उनके नजदीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:33 AM
भागलपुर: चार मार्च को होने वाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर बाजार में चर्चा जोरों पर है. चेंबर कार्यालय से मतदाताओं की सूची प्राप्त कर प्रत्याशी अपनी-अपनी ताकत थाहने में लगे हैं. इतना ही नहीं सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए सीधा संपर्क करने के साथ-साथ उनके नजदीकी लोगों से पैरवी करा रहे हैं.
वार्षिक सदस्यों से लेकर आजीवन सदस्यों के पास जाकर या उनके दूरभाष पर संपर्क करना शुरू कर दिया है. प्रत्याशी सामाजिक स्तर पर मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. एक ओर जहां प्रत्याशी व्यावसायिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स में प्रतिनिधि के रूप में खुद को चुने जाने के बाद राजनीतिक सफर शुरू करना चाह रहे हैं. चेंबर के प्रतिनिधि बनकर अपना व्यवसाय बढ़ाने के साथ-साथ सम्मान पाने की चाह को व्यक्त कर रहे हैं.
19 ट्रेड से संबंधित हैं चेंबर के मतदाता : बाजार में व्यवसायियों की मानें तो 19 ट्रेड से जुड़े मतदाता हैं. वे बताते हैं कि पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में इतनी गहमा-गहमी नहीं थी, अब चेंबर में जीवंतता आ गयी है. यहां के व्यवसायियों को लगने लगा है कि इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़ने के साथ ही व्यवसायियों की बात को उठा सकते हैं. हालांकि चेंबर के सदस्यों की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version