घोघा: सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर एनएच-80 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब 6:20 बजे ट्रक के धक्के से शंकरपुर दियरा पंचायत के वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य नंदकिशोर मंडल उर्फ नूनू वाबू (55) की मौत हो गयी.
हादसे के बाद चालक व खलासी फरार हो गये. इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया और 34 ट्रकों के शीशे तोड़ दिये. कई ट्रकों के चक्के से हवा निकाल दी. आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने को ले जाने नहीं दिया. लोग देर रात तक शव को सड़क पर रख व टायर जला कर प्रदर्शन करते रहे. लोग परिजनों को मुआवजे देने की मांग व वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
बढ़ता जा रहा था आक्रोश
दुर्घटना शाम 6.20 बजे घटी. घटनास्थल सबौर थाना होने के बावजूद रात 8.30 बजे तक सबौर थाना पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगाें का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. मौके पर पहुंचे घोघा थाना पुलिस व शंकरपुर पंचायत के मुखिया नारद मंडल ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग उनकी नहीं सुन रहे थे. देर रात तक जाम लगा था.
लगभग 11.30 बजे सबौर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. लोग वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बूलाने की मांग कर रहे थे. घोघा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि देर रात स्थिति सामान्य हो गयी.
कहलगांव से आ रहे ट्रक की चपेट में आये मंडल
नंदकिशोर मंडल (55) ममलखा से घरेलु सामान खरीद कर अपने घर शंकरपुर दियरा जा रहे थे. कहलगांव की तरफ से आ रहे छर्री लदे ट्रक की चपेट मे आ गये. मृतक अपने पीछे पत्नी व चार पुत्र छोड़ गये हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.