भागलपुर से ढाका मोड़ को नेशनल हाइवे का दर्जा
ब्रजेश भागलपुर : भागलपुर से ढाका मोड़ (स्टेट हाइवे-19) और कटोरिया से चांदन मोड़ होते हुए देवघर तक जानेवाली स्टेट हाइवे-22 को नेशनल हाइवे का दर्जा मिल गया. दो साल पहले पीरपैंती से देवघर वाया गोड्ढा को नेशनल हाइवे का दर्जा मिला था. स्टेट हाइवे 19 और 22 को नेशनल हाइवे का दर्जा मिलने से […]
ब्रजेश
भागलपुर : भागलपुर से ढाका मोड़ (स्टेट हाइवे-19) और कटोरिया से चांदन मोड़ होते हुए देवघर तक जानेवाली स्टेट हाइवे-22 को नेशनल हाइवे का दर्जा मिल गया. दो साल पहले पीरपैंती से देवघर वाया गोड्ढा को नेशनल हाइवे का दर्जा मिला था.
स्टेट हाइवे 19 और 22 को नेशनल हाइवे का दर्जा मिलने से अब यह एक दूसरे से जुड़ जायेगा. इसका फायदा बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के सीमावर्ती आधा दर्जन से अधिक जिले को होगा. सड़क एनएच के स्टैंडर्ड की मिलेगी. इसकी चौड़ाई एनएच के मानक पर होगी. सड़क के दोनों ओर हरियाली दिखेगी. गांवों का विकास होगा. वर्तमान में उक्त स्टेट हाइवे की हालत बेहद खराब है. सड़कें चलने लायक तक नहीं है. जबकि राज्य सरकार समय-समय पर मरम्मत और निर्माण भी कराती है. इसके बावजूद बड़े-बड़े गहरे गड्ढे आवागमन में परेशानी का कारण बना है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग को अपग्रेड सड़कों की भेजी सूची
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सूबे के पथ निर्माण विभाग को नेशनल हाइवे की श्रेणी में अपग्रेड किये जाने वाली सड़कों की सूची भेजी है, जिन्हें एनएच में शामिल किये जाने पर वह सहमत हैं. सूची में 13 स्टेट हाइवे शामिल हैं, जिसे एनएच की श्रेणी में अपग्रेड किया गया है.
इसमें से भागलपुर-हंसडीहा मार्ग में ढाका मोड़ तक और कटोरिया से चांदन मोड़ होते हुए देवघर तक स्टेट हाइवे शामिल है.
अब केंद्रीय स्तर पर होगी मॉनीटरिंग
दोनों स्टेट हाइवे को एनएच की श्रेणी में अपग्रेड किये जाने से अब इसके निर्माण की मॉनीटरिंग केंद्रीय स्तर पर होगी. वर्तमान में इसकी मॉनीटरिंग राज्य स्तर पर हो रही है. केंद्रीय स्तर पर मॉनीटरिंग होने से सड़कें न केवल मजबूत बनेंगी, बल्कि समय-समय पर इसका मेंटेनेंस भी हो सकेगा.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क को राष्ट्रीय उच्च पथ की श्रेणी में अपग्रेड किये जाने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. सड़कों की सूची भी भेजी है, जिन्हें एनएच में शामिल किये जाने पर वह सहमत है. सड़कों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को पथ निर्माण विभाग तैयार करायेगा. डीपीआर को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भेजा जायेगा.
मनोरंजन कुमार सिन्हा, सेक्रेटरी (टेक्निकल) सह चीफ इंजीनियर, राष्ट्रीय उच्च पथ, पटना