भवन तोड़नेवालों पर हो कार्रवाई,नहीं तो आंदोलन

भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला के पीछे की जमीन पर नगर विकास मंत्री रहे अश्विनी कुमार चौबे ने वार्ड 38 के लोगों के लिए बाेरिंग लगवाया था. देवी बाबू धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा नगर निगम के साथ एग्रीमेंट करने के उपरांत बोरिंग स्थापित किया गया था. यह बोरिंग कई मोहल्ले के लोगों की प्यास बुझाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:27 AM
भागलपुर : देवी बाबू धर्मशाला के पीछे की जमीन पर नगर विकास मंत्री रहे अश्विनी कुमार चौबे ने वार्ड 38 के लोगों के लिए बाेरिंग लगवाया था. देवी बाबू धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा नगर निगम के साथ एग्रीमेंट करने के उपरांत बोरिंग स्थापित किया गया था. यह बोरिंग कई मोहल्ले के लोगों की प्यास बुझाता था. तीन-चार दिनों से बोरिंग खराब रहने से लोग त्रस्त है. इस बात की जानकारी जब युवा नेता सह पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे को लगी कि वहां एक कंप्लेक्स का निर्माण हो रहा है, जिससे बोरिंग में अवरोध पैदा हो रहा है. अर्जित शाश्वत के नेतृत्व में एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया.
शाश्वत ने वार्ड 38 के पार्षद गोपाल चौधरी से भी बात की. उन्होंने कहा कि एेसा प्रतीत हो रहा है कि नगर निगम और कंप्लेेक्स के बिल्डर की मिलीभगत से यह क्रूर मजाक किया जा रहा है. उन्होंने नगर आयुुक्त से बात करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल बंद था. उन्होंने जिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने एक टीम को भेज कर उचित कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर बदले गये मोटर को पूर्ण स्थापित नहीं किया जाता है और भवन तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
बीजेपी को छटपटाहट क्यों : विधायक. विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैं काम कर रहा हूं, तो बीजेपी को इतनी छटपटाहट क्यों हो रही है. साढ़े उन्नीस साल के कार्यकाल में अश्विनी कुमार चौबे ने कुछ नहीं किया और मैं कुछ कर रहा हूं तो इन्हें बैचैनी हो रही है. बीजेपी परेशान होती रहे, मैं अपना विकास का कार्य करता रहूंगा.

Next Article

Exit mobile version