पिस्तौल के बट से पीटने वाला छुट्टा घूम रहा

भागलपुर : सजौर थाना क्षेत्र के सरोख गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार ने सजौर पुलिस पर बदमाशों का साथ देने का आरोप लगाया है. कृष्ण कुमार का कहना है कि 15 फरवरी को प्रियतम कुमार, अमित कुमार, महेश राम, टुनटुन उर्फ टुनो और मुन्ना राम ने उसे घेर लिया और उसे पीटने लगे. कृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:28 AM
भागलपुर : सजौर थाना क्षेत्र के सरोख गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार ने सजौर पुलिस पर बदमाशों का साथ देने का आरोप लगाया है. कृष्ण कुमार का कहना है कि 15 फरवरी को प्रियतम कुमार, अमित कुमार, महेश राम, टुनटुन उर्फ टुनो और मुन्ना राम ने उसे घेर लिया और उसे पीटने लगे.

कृष्ण का कहना है कि प्रियतम ने उसे पिस्तौल के बट से पीटा और दूसरे लोग उसे लात-घूंसे से पीटने लगे. कृष्ण जमीन पर गिर पड़ा. उसे गिरा हुआ देख बदमाशों ने समझा कि वह मर गया है. यह सोच वे वहां से भाग गये. ग्रामीणों ने कृष्ण को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भेजा.

कहते रहे पर पुलिस ने नहीं सुनी. उसने कहा है कि मायागंज में उसका इलाज नहीं किया गया और उसे सजौर थाना भेज दिया गया. वह थाना गया तो उसकी इंज्युरी रिपोर्ट बनाकर उसे मायागंज इलाज के लिए भेजने की जगह पुलिस ने किसी प्राइवेट डॉक्टर से उसका इलाज करा दिया ताकि इसकी रिपोर्टिंग न हो सके. कृष्ण ने उसके साथ हुई मारपीट करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस से लगातार कहा पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित का कहना है कि उसे पीटने वाला छुट्टा घूम रहा है.

Next Article

Exit mobile version