17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत आज निबटेंगे 10 हजार मामले

भागलपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 10000 से अधिक पक्षकार के वाद की सुनवाई होगी और समझौते कराये जायेंगे. प्राधिकरण ने आयोजन को लेकर पक्षकारों को नोटिस देने में पहली बार पारा लीगल वोलेंटियर की मदद ली. थाना वाइज नोटिस को लेकर चौकीदार से नोटिस दिलवाये […]

भागलपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 10000 से अधिक पक्षकार के वाद की सुनवाई होगी और समझौते कराये जायेंगे.

प्राधिकरण ने आयोजन को लेकर पक्षकारों को नोटिस देने में पहली बार पारा लीगल वोलेंटियर की मदद ली. थाना वाइज नोटिस को लेकर चौकीदार से नोटिस दिलवाये गये. प्राधिकरण ने भागलपुर में 10, नवगछिया में पांच और कहलगांव में दो बेंच गठित किये हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने बताया कि सुबह 10 बजे से तीन बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी तरह की तैयारी हो गयी है. पक्षकारों को हेल्प डेस्क से गठित बेंच तक पहुंचने में मदद की जायेगी. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक और एनआई एक्ट के वाद निबटाये जायेंगे. उन्होंने पक्षकारों से अपील की कि वे लोक अदालत के माध्यम से अपने विवाद निबटायें.
व्यवहार न्यायालय के गठित बेंच
बेंच-1. एसबीआई भागलपुर, जगदीशपुर, सुलतानगंज और अन्य ब्रांच से जुड़े वाद को सीजेएम त्रिभुवन यादव, अधिवक्ता कौशल किशोर राय और सामाजिक कार्यकर्ता विजया मोहिनी सुनेंगे.
बेंच-2. एसबीआई की रास्मेक शाखा से जुड़े वाद को सीजेएम सह प्रथम सब जज अंजनी कुमार श्रीवास्तव के साथ अधिवक्ता अजय कुमार झा और सामाजिक कार्यकर्ता रतना गुप्ता सुनवाई करेंगे.
बेंच-3. ग्रामीण बैंक के भागलपुर शहर, जगदीशपुर और सुलतानगंज के वाद को सब जज-14 सह एसीजेएम-13 रंजन कुमार मिश्र, अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता अनिता शर्मा सुनेंगे.
बेंच-4. ग्रामीण बैंक के मानिकपुर, सबौर, सुलतानगंज, गौराचक्की, नाथनगर और अन्य शाखा के वाद द्वीतीय सब जज सह पंचम एसीजेएम सगीर आलम, अधिवक्ता लव चंद्र कोठारी और सामाजिक कार्यकर्ता संगीता सिंह सुनवाई होगी.
बेंच-5. कैनरा बैंक, यूनाइटेक बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के वाद सप्तम सब जज सह षष्टम एसीजेएम पीसी वर्मा, अधिवक्ता भारत रजक और सामाजिक कार्यकर्ता केडी प्रभात सुनेंगे.
बेंच-6. यूको बैंक के भागलपुर, सबौर, तिलकामांझी, गुड़हट्टा चौक, सुलतानगंज, जगदीशपुर, कजरैली, रतनपुर, अकबरनगर शाखा के वाद को अष्टम सब जज सह सप्तम एसीजेएम एआर उपाध्याय, अधिवक्ता सुनीता कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शुक्ला सुनेंगे.
बेंच-7. महिंद्रा फाइनेंस, इलाहाबाद बैंक और अन्य शाखा के वाद को सब जज-13 सह एसीजेएम-12 प्रशांत कुमार, अधिवक्ता अलका पांडे और सामाजिक कार्यकर्ता सारिका सरोज सुनेंगे.
बेंच-8. यूको बैंक और अन्य शाखा के वाद पर एसडीजेएम मोहम्मद सलीम, अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया रती सुनवाई करेंगे.
बेंच-9. इंडियन ओवरसीज बैंक, देना बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के वाद को मुंसीफ दीपंजन मिश्रा, अधिवक्ता स्वरुप प्रसाद और अधिवक्ता मदन मोहन मिश्रा को सुनेंगे.
बेंच-10. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बरोदा के वाद मुंसीफ दीपक कुमार, अधिवक्ता फरहत जबी बानो और सामाजिक कार्यकर्ता विनय कुमार गुप्ता सुनवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें