भागलपुर. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने बुजुर्ग महिला शांति देवी खेतान (80) का खर्च आजीवन उठाने का फैसला लिया है. सम्मेलन के सभी सदस्य प्रति माह चंदा देंगे, जो बुजुर्ग महिला को मिलेगा. शनिवार को सम्मेलन के छह सदस्यों की टीम शांति देवी खेतान से मिली और उनकी समस्या का स्थायी समाधान कर दिया.
सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने कहा कि सम्मेलन के सभी सदस्य शांति देवी खेतान को आजीवन गुजर बसर करने के लिए राशि चंदे के रूप में देंगे.
सदस्यों ने उनके इकलौते पुत्र से मुलाकात कर समझौता कराने का प्रयास किया. अनुमंडल स्तर पर भरण पोषण कमेटी के सदस्य रहे श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि गुरुवार को जनता दरबार में बुजुर्ग महिला ने आवेदन देकर इकलौते बेटे के बारे में अपना दुखड़ा रोया था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है. मौके पर महामंत्री रोहित झुनझुनवाला, रामगोपाल पोद्दार, बालकृष्ण मावंडिया मुन्ना, विमल कुमार अग्रवाल, पदम कुमार जैन, बालमुकुंद गोयका शामिल थे.