17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाजिद अली लेन में सूखे में भी सड़क पर जमा है कीचड़, डिप्टी मेयर के वार्ड में नरक जैसी स्थिति

भागलपुर: वार्ड 16 अंतर्गत सराय मुख्य मार्ग से उर्दू बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित वाजिद अली लेन में महीनों से कीचड़ जमा है. इतना ही नहीं सूखे के दिनों में भी सड़क पर जल जमाव व कीचड़ भरा रहता है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]

भागलपुर: वार्ड 16 अंतर्गत सराय मुख्य मार्ग से उर्दू बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित वाजिद अली लेन में महीनों से कीचड़ जमा है. इतना ही नहीं सूखे के दिनों में भी सड़क पर जल जमाव व कीचड़ भरा रहता है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो इसी वार्ड से डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर पार्षद चुनी गयी हैं.
ढाई वर्षों से जमा है कीचड़ : लोगों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण मुहल्ले की नालियां अवरुद्ध हो गयी और धीरे-धीरे लोगों के घर का पानी इसी सड़क पर जमने लगा. पहले तो बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या होती थी. अब सूखे के दिनों में भी जल निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या हो गयी है.
तीन हजार की आबादी को रोजाना परेशानी : वाजिद अली लेन एवं इससे जुड़े मुहल्ले के तीन हजार की आबादी को इस जलजमाव व कीचड़ की समस्या से रोजाना दो-चार होना पड़ता है. पैदल चलने वाले लोग तो पगडंडी व ईंट पर बने रास्ते के सहारे एक ओर से दूसरी ओर चले जाते हैं, लेकिन दो पहिया वाहन साइकिल व बाइक वालों को वापस लौटना पड़ता है और दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है. इसी मुहल्ले में सैकड़ों छात्र लॉज में रहते हैं, चूंकि समीप में तिलकामांझी भागलपुर विवि, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान हैं.
हां इस क्षेत्र में नारकीय स्थिति है. इसका कारण लोगों में जागरूकता की कमी भी है. लोग अपने घर को साफ-सुथरा रख कर सड़क पर नाला बहा रहे हैं. ऊंचे-ऊंचे भवन तो बना लिये हैं, लेकिन अपने ही घर में जल निकासी की व्यवस्था नहीं की है. वहां पर पीसीसी सड़क बनी थी, लेकिन लोगों ने ही निर्माण सामग्री सड़क पर गिरा दी जिससे कीचड़ हो गया. अपने घर के सामने मिट्टी डाल दिया, जिससे उन्हीं को समस्या हो रही है. वाजिद अली लेन एवं सहायक गलियों में सड़क व नाली निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. वहां की भी समस्या शीघ्र दूर हो जायेगी. डॉ प्रीति शेखर, डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें