सात घंटे बंद रही मध्य शहर की बिजली

भागलपुर : मध्य शहर की बिजली शनिवार को करीब सात घंटे बंद रही. इससे लोग परेशान रहे. लोगों को जबतक बिजली नहीं मिली, तबतक पानी नसीब नहीं हुआ. सीएस विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर इसे बंद रखा गया था. एक लाइन पर टीटीसी विद्युत केंद्र की बिजली रहने के कारण यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:35 AM
भागलपुर : मध्य शहर की बिजली शनिवार को करीब सात घंटे बंद रही. इससे लोग परेशान रहे. लोगों को जबतक बिजली नहीं मिली, तबतक पानी नसीब नहीं हुआ. सीएस विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर इसे बंद रखा गया था.

एक लाइन पर टीटीसी विद्युत केंद्र की बिजली रहने के कारण यह भी बंद रही. सीएस विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं के साथ-साथ टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सुबह 10.35 बजे कटी बिजली शाम 4.15 बजे लौटी, तो भीखनपुर, घंटा घर, खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार फीडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली.

दूसरी ओर शहर के अधिकतर फीडर की बिजली बार-बार कटती रही. कभी एक घंटे की कटौती हुई, तो किसी की दो घंटे तक बिजली बंद रही. फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर द्वारा लगातार किसी न किसी फीडर को शट डाउन पर लिया जा रहा है, जिससे निर्बाध आपूर्ति नहीं हो रही है. विक्रमशिला फीडर को रोजाना शट डाउन पर रखा जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version