profilePicture

सेंट टेरेसा स्कूल का ज्ञानेश जिला टॉपर

भागलपुर: सेंट टेरेसा स्कूल का ज्ञानेश आनंद आइसीएसइ स्कूलों में 10वीं कक्षा में जिला टॉपर बने. उन्होंने 97% (कुल अंक 581) अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर कुमार वैभव (94%), तीसरे स्थान पर मोदाबेराह ओसमानी (94%) रहे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

भागलपुर: सेंट टेरेसा स्कूल का ज्ञानेश आनंद आइसीएसइ स्कूलों में 10वीं कक्षा में जिला टॉपर बने. उन्होंने 97% (कुल अंक 581) अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर कुमार वैभव (94%), तीसरे स्थान पर मोदाबेराह ओसमानी (94%) रहे.

90} व इससे ऊपर अंक प्राप्त करनेवालों में आयुष सिन्हा, अंकित राज (कंप्यूटर), अंकित कुमार, बलबीर आनंद, कुमारी पूजा मंडल, प्रिया रानी, राजा राम पांडेय ऋषभ चेतन, शालिनी सिन्हा, शुभांगी भिवानीवाला, सोनाली आनंद, अंकित राज (कॉमर्स), कुमारी आस्था व अविनाश राज शामिल हैं.

कुल 195 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. स्कूल की अध्यक्ष सिस्टर अर्पिता, प्राचार्य सिस्टर स्कॉलस्टिका, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अमृता व सिस्टर मारग्रेट, शिक्षक ज्योति, भगवान चौधरी, आरके नायक, सेबेस्टियन पीजे, अशोक, अचला, नीलकमल राय आदि ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version