भागलपुर: खानकाह-ए- शहबाजिया मुल्लाचक स्थित हजरत मौलाना शहबाज -ए- मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह भागलपुरी कर 386वां उर्स -ए-पाक शुक्रवार से आरंभ होगा, जो रविवार तक चलेगा. तीन दिनों तक चलने वाले सारे कार्यक्रम की अध्यक्षता खानकाह के सज्जादानशीं करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जामिया निजामीया हैदराबाद के हजरत मौलाना सैयद शाह अजीजुल्लाह कादरी होंगे. उक्त जानकारी खानकाह के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने बुधवार को संवाददाता को खानकाह में दी.
उन्होंने कहा कि उर्स -ए-पाक से जुड़ी तैयारी अंतिम दौर में है. खानकाह में रंग-रोगन कराया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मगरिब की नमाज के बाद शाम छह बजे खानकाह परिसर में झंडोत्ताेलन कर उर्स -ए-पाक की शुरुआत की जायेगी. इसके बार आस्ताना परिसर में कुरानखानी और हजरत मौलाना सैयद शाह आसिल शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर फातिहा होगी. रात नौ बजे मदरसा शहबाजिया के बच्चों व मुरिदीन के बीच इनामी मुकाबला का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में सफल होनेवाले बच्चों को सज्जादानशीं पुरस्कार प्रदान करेंगे. उर्स के दूसरे दिन शनिवार को शाम छह से आठ बजे तक खानकाह में कुरानखानी होगी. रात 10 बजे आस्ताना शरीफ में मजार शरीफ पर चादर पोशी व दुआ मांगी जायेगी. रात 10.30 बजे खानकाह में साहब -ए- सज्जादा की तीसरी किताब ‘ जिंदगी आमद बराए बंदगी’ का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा. रात 11 बजे से खानकाह में तकरीर व नातिया व मनकबत खानी का प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा.
इसमें मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि होंगे. जबकि नातिया कलाम में चंदन सानियाल, हाफिज बैतुल्लाह मीनाई , इश्तियाक रहबर, हाफिज गुलजार होंगे. मंच संचालन जुनैद अता कादरी करेंगे. इस दौरान मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मौलाना फारूक आलम अशरफी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर मदरसा जामिया शहबाजिया से कुरान -ए-पाक हिपज कर चुके दस छात्रों की दस्तारबंदी की जायेगी. इसमें गुलाम मुजम्मिल, सैफ गनी, मो शहादत हुसैन, अमीर हसन, सैफुल इसलाम, मो हसनैन, मो मजहर कामिल, मो कासिम, मो तालिब व मो कौसर है. उर्स के अंतिम दिन रविवार को शाम छह बजे शाहजहानी मसजिद में कुरान खानी और रात नौ बजे कुल शरीफ व फातिहा खानी होगी.