बिजली दर में वृद्धि का विरोध, सौंपेंगे ज्ञापन
भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 20 दिसंबर को बिहार विद्युत विनियामक आयोग की होने वाली बैठक में बिजली दर में वृद्धि का विरोध करने के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही जनहित में […]
भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 20 दिसंबर को बिहार विद्युत विनियामक आयोग की होने वाली बैठक में बिजली दर में वृद्धि का विरोध करने के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
साथ ही जनहित में व्यापक विरोध जताया जायेगा. बैठक में बताया कि बाजार क्षेत्र में बैंकों द्वारा एटीएम लगाने के संबंध में बैंकों से पत्रचार कर प्रयास किया जायेगा.
बाजार क्षेत्र में वर्तमान कार्यरत एटीएम बाजार की मांग पूरा करने में अक्षम है. भागलपुर प्रक्षेत्र का 80 प्रतिशत व्यापार सुजागंज बाजार से होता है, इसलिए यहां अन्य एटीएम भी लगाया जाये. चेंबर में लीगल एडवाइजरी कमेटी के गठन का प्रस्ताव आया. श्री सर्राफ ने बताया कि कोई भी व्यापारी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से चेंबर में प्रस्तुत कर सकता है. रोहित झुनझुनवाला एवं राम रतन चुड़ीवाला ने बताया कि कोतवाली चौक पर टेलीफोन का केबल कटा हुआ है, जबकि विभाग से लगातार बिल आ रहा है. विभाग में लिखित शिकायत देने के बाद भी समुचित कार्रवाई नहीं हो रही है. चेंबर की आगामी योजना में सदस्यों के लिए पहचान पत्र, सदस्यता प्रमाणपत्र एवं त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन पर निर्णय हुआ. बैठक में उपाध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, सचिव अमरनाथ गोयनका, शिव कुमार केजरीवाल, सुनील साह, प्रदीप ढांढनिया, रामदेव साह, समाज सेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.