15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्वस्ति को वोट के रूप में दीजिये आशीष

भागलपुर. स्वस्ति ने इंडियास बेस्ट ड्रामेबाज के सेमीफाइनल में धमाकेदार इंट्री कर ली है. रविवार काे स्वस्ति ने दाे एक्ट किया. पहले एक्ट में उसने पार्वती की भूमिका निभायी, जिसमें गणपति के जन्म की कथा थी. स्वस्ति के इस परफॉरमेंस पर जज नहीं किया जाना था, फिर भी उसकी अदाकारी सब पर छा गयी. स्वस्ति […]

भागलपुर. स्वस्ति ने इंडियास बेस्ट ड्रामेबाज के सेमीफाइनल में धमाकेदार इंट्री कर ली है. रविवार काे स्वस्ति ने दाे एक्ट किया. पहले एक्ट में उसने पार्वती की भूमिका निभायी, जिसमें गणपति के जन्म की कथा थी. स्वस्ति के इस परफॉरमेंस पर जज नहीं किया जाना था, फिर भी उसकी अदाकारी सब पर छा गयी. स्वस्ति ने पुत्र गणेश के शिव द्वारा सिर काटने की पीड़ा आैर फिर उसके पुनर्जन्म की भूमिका पर सभी का मन माेह लिया.

दूसरा एक्ट था एक हाथी और चींटी की प्रेमकथा का. इसमें स्वस्ति का साथ बाबा वंशदेव ने दिया. जज पर भी खूब पंच मारे आैर सबको हंसा कर लोट–पोट कर दिया. आज स्वस्ति काे लगातार पांचवीं बार परफॉरमर ऑफ द डे घोषित किया गया. स्वस्ति ने भागलपुर वासियों से वोटिंग के रूप में विशेष आशीर्वाद मांगा है. वोटिंग के आधार पर ही स्वस्ति पीपल्स च्वाइस अवार्ड पा सकेगी.

इसके लिए इस वेबसाइट पर जाकर वोट करें
www.zeetv.com/shows/indias-best-dramebaaz-season-2/voting/swasti-nitya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें