बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे बच्चों को सूरत एक्स से उतारा
भागलपुर: मानव तस्कर द्वारा सोमवार को सूरत एक्सप्रेस से एक बच्चे के हाथों दूसरे बच्चे को बाल मजदूरी के लिए भेजा जा रहा था. रेल पुलिस और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार की संयुक्त छापेमारी के बाद दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने दोनों बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के […]
भागलपुर: मानव तस्कर द्वारा सोमवार को सूरत एक्सप्रेस से एक बच्चे के हाथों दूसरे बच्चे को बाल मजदूरी के लिए भेजा जा रहा था. रेल पुलिस और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार की संयुक्त छापेमारी के बाद दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने दोनों बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने प्रस्तुत करने के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्य को सौंप दिया है.
दोनों बच्चे कटिहार जिले के हैं, जिसमें एक बच्चा चितौड़ियां गांव के मो जहांगीर का पुत्र मो मकसुद, तो दूसरा बेलबाड़ी थाना क्षेत्र का मो समीर है. मानव तस्कर द्वारा मो मकसुद को मो समीर के जरिये सूरत भेजा जा रहा था.
गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने अपने टीम और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ मिल कर ट्रेन में छापमेरी की और दोनों बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चों ने राजकीय रेल पुलिस को मानव तस्कर का नाम पता बताया है. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.