विधायक पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद
विधायक गोपाल मंडल व फत्तो पंडित प्रकरण को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में रोष
जो अारोप लगा कर केस किया है उसे साबित करे अन्यथा दर्ज करायेंगे मानहानि का मुकदमा
नवगछिया : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व भवानीपुर निवासी फत्तो पंडित प्रकरण पर बुधवार को जदयू कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह के नेतृत्व में एकजुटता दिखाते हुए विधायक के पक्ष में उतरे. जदयू कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता की. इसमें मौजूद जदयू नेता व जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भवानीपुर में विधायक पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है. इस प्रकरण के पीछे भाजपा कार्यकर्ता है.
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक ईं शैलेंद्र कहते हैं कि वह वीडियो जगजाहिर करेंगे. ई शैलेंद्र ने फत्तो पंडित को डरा धमका कर और उसे पीछे से पिस्तौल सटा कर वीडियो बनाया है. इससे पहले तेलघी में एक किसान से आत्महत्या करने का नाटक करवाने के मामले में भी उनका नाम सामने आया था. श्री सिंह ने कहा कि फत्तो पंडित और उसका परिवार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के भय से डरे सहमे हैं. जो आरोप विधायक पर लगाया है कि उसे भाजपा नेता सिद्ध करके दिखायें, अन्यथा मानहानि का मुकदमा किया जायेगा.
जदयू के जिला प्रवक्ता अशोक दादा ने कहा कि घटना सामान्य थी. विधायक जी भवानीपुर गांव निमंत्रण में गये थे. लौटने के दौरान विधायक जी अपनी भतीजी को शौच के लिए पास के ही घर में गये. घरवाले गहरी नींद में थे. कुछ अस्वभाविक बातें हो गयी. उस घटना के लिए विधायक ने पूरे परिवार से रात में माफी भी मांग ली. सुबह फत्तो पंडित और उसके परिवार के लोगों के न चाहने के बावजूद जबरन गाड़ी पर बैठा कर पुलिस पदाधिकारियों के पास ले जाया गया. जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि भाजपा ने कुत्सित राजनीति शुरू की है..
प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष अशोक दादा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति देवी सिंह कुशवाहा, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, विमलदेव राय, सुबोध साह, मिलन सागर, अजीत कुमार, ज्ञानसक सिंह, नंदकिशोर साह, छोटू गौस्वामी, जयकांत मंडल, उमेश प्रसाद साह, गौतम कुमार मंडल, घनश्याम यादव, मनोज झा, विनोद सिंह, मनोज कुमा राय, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती आदि मौजूद थे.