सुलतानगंज में गहरा सकता है जल संकट
तीन बोरिंग फेल, एक बोरिंग से ही आ रहा पानी सुलतानगंज : सुलतानगंज में लोगों के घर में सप्ताह भर से पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है. गरमी की दस्तक के साथ ही मोटर खराब होने लगा है. नगर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. तीन बोरिंग खराब हो चुकी हैं. एक […]
तीन बोरिंग फेल, एक बोरिंग से ही आ रहा पानी
सुलतानगंज : सुलतानगंज में लोगों के घर में सप्ताह भर से पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है. गरमी की दस्तक के साथ ही मोटर खराब होने लगा है. नगर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. तीन बोरिंग खराब हो चुकी हैं. एक बोरिंग से ही जलमीनार में पानी संग्रह किया जा रहा है. एक बोरिंग से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण कुछ ऊंचाई वाले स्थान पर रहने वाले लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वार्ड पार्षद दीपांकर प्रसाद ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए विभाग से जल्द मोटर ठीक कराने की मांग की है.
पीएचइडी के कर्मी शशिनाथ झा ने बताया कि एक बोरिंग से जलमीनार को भरे जाने में काफी समय लगता है. जलमीनार पांच से छह फीट ही भरती है और पानी खोल दिया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी एक मोटर से ही जलमीनार को भरने का काम किया जा रहा है. पहले जलमीनार में 14 फीट पानी संग्रह होता था. मोटर ठीक कराने के लिए यांत्रिक विभाग को सूचना दे दी गयी है. अभी तक कोई नहीं आया है. पीएचइडी के एसडीओ सीके मिश्रा ने कहा कि जल्द ही समस्या समाधान के लिए पहल की जायेगी.