कहलगांव : अनुमंडल अस्पताल कहलगांव के उपाधीक्षक डॉ हिरेंद्र कुमार सिंह द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन किये जाने के बाद संजय चौधरी उर्फ सोनी की मौत के मामले की जांच के लिए बुधवार को भागलपुर से जांच टीम अनुमंडल अस्पताल पहुंची. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा गठित टीम में तीन सदस्य एसीएमओ डॉ राम चंद्र प्रसाद, एमओआइसी सदर डॉ संजय कुमार व टीबी स्पेशलिस्ट डॉ अशरफ रिजवी थे.
बुधवार को करीब तीन बजे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव पहुंची जांच टीम जांच टीम ने पहले डॉ हिरेंद्र कुमार सिंह को अपनी बात लिखित रूप से रखने को कहा. लिखित बयान पर जांच टीम के सदस्यों ने हस्ताक्षर भी किये. जांच टीम मृतक संजय चौधरी उर्फ सोनी के घर गयी और उसके भाई और पत्नी सरिता देवी से बयान लिया. बयान लेने के बाद टीम लौट आयी.
दो-तीन दिन के अंदर जांच टीम देगी अपनी रिपोर्ट : सीएस : सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि टीम ने कहलगांव मामले की जांच करने के लिए बुधवार को गयी थी. जांच के आधार पर टीम को रिपोर्ट तैयार कर उन्हें दो से तीन में देना होगा. इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
नहीं कराया गया था पोस्टमार्टम
संजय चौधरी उर्फ सोनी की मौत हाइड्राेसिल का आॅपरेशन के दौरान हुई यह तो सत्य है. लेकिन जांच करने गयी टीम के समक्ष आज की तारीख में यह बड़ा प्रश्न है कि मौत का कारण क्या था. सूत्रों की माने तो मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया. फिर कैसे डॉक्टर पर आॅपरेशन के दौरान लापरवाही किया जाना सिद्ध होगा. सूत्रों की माने तो अगर मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया होता, तो शायद मौत की असल वजह तक आसानी से पहुंचा जा सकता था.