profilePicture

संजीवनी डाटा आॅपरेटर्स का धरना दूसरे दिन भी जारी

भागलपुर : कार्यदायी संस्था के जरिये जिले के सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल तथा प्राथमिक व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात संजीवनी के डाटा आॅपरेटरों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी सिविल सर्जन कार्यालय पर जारी रहा. मंगलवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे ऑपरेटरों का कहना है कि 14 माह का मानदेय का भुगतान न होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:36 AM

भागलपुर : कार्यदायी संस्था के जरिये जिले के सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल तथा प्राथमिक व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात संजीवनी के डाटा आॅपरेटरों का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी सिविल सर्जन कार्यालय पर जारी रहा. मंगलवार से धरना-प्रदर्शन कर रहे ऑपरेटरों का कहना है कि 14 माह का मानदेय का भुगतान न होने तक वे धरनास्थल पर प्रदर्शन करते रहेंगे.

धरनारत कर्मचारियों का कहना था कि उनकाे बतौर मानदेय 11 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से जनवरी 2014 को जिले के हर स्वास्थ्य केंद्रों पर बतौर डाटा इंट्री आॅपरेटर नियुक्ति की गयी थी. दिसंबर 2014 तक उन्हें आठ हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय मिला लेकिन इसके बाद इन्हें वेतन नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version