पोस्टर पर उकेरे गये समाज के विभेद
भागलपुर : एसएम कॉलेज व परिधि की ओर से कॉलेज में बुधवार को पोस्टर कार्यशाला का आयोजन किया गया. छात्राओं ने पोस्टर पर समाज में व्याप्त विभेद उकेरे. प्राचार्य डॉ मीना रानी ने कहा कि न्यायपूर्ण समाज व्यवस्था तभी कायम हो सकती है, जब इसके प्रति जागरूकता बढ़े और हम सभी रचनात्मक भूमिका निभाएं. परिधि […]
भागलपुर : एसएम कॉलेज व परिधि की ओर से कॉलेज में बुधवार को पोस्टर कार्यशाला का आयोजन किया गया. छात्राओं ने पोस्टर पर समाज में व्याप्त विभेद उकेरे. प्राचार्य डॉ मीना रानी ने कहा कि न्यायपूर्ण समाज व्यवस्था तभी कायम हो सकती है, जब इसके प्रति जागरूकता बढ़े और हम सभी रचनात्मक भूमिका निभाएं.
परिधि के उदय ने कहा कि जाति, लिंगभेद आदि भेदभाव के प्रति हम पोस्टर के माध्यम से परिवर्तनकारी अभियान चला सकते हैं. मौके पर सुषमा, मनोज, कुश, डॉ मधुलिका सहाय, डॉ शोभा साह, रंजना गांगुली, डॉ आरती सिन्हा, प्रो माला सिन्हा, राहुल आदि मौजूद थे.