शराबबंदी होगी पहली प्राथमिकता : डीआइजी

भागलपुर : भागलपुर के नये डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. एसएसपी विवेक कुमार ने डीआइजी का उनके कार्यालय कक्ष में स्वागत किया. डीआइजी ने कहा भागलपुर में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना और एक अप्रैल से सरकार के शराबबंदी को पूर्णत़: लागू कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. शराब बंदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:41 AM

भागलपुर : भागलपुर के नये डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. एसएसपी विवेक कुमार ने डीआइजी का उनके कार्यालय कक्ष में स्वागत किया. डीआइजी ने कहा भागलपुर में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना और एक अप्रैल से सरकार के शराबबंदी को पूर्णत़: लागू कराना उनकी पहली प्राथमिकता है.

शराब बंदी के लिए वे अवैध शराब के उत्पादन, तस्करी व उसका वितरण पर रोक लगायेंगे. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को सूची तैयार कर रोक लगाने का निर्देश दिया जायेगा. अवैध शराब के धंधे करनेवालों व इस मामले में पकड़े गये लोगों सूची तैयार कर उनके विरुद्ध डोसियर खोलेंगे. क्राइम कंट्रोल के लिए लंबित मामलों के निष्पादन और अनुसंधान की गति में तेजी लाने के लिए विशेष रणनीति तैयार करेंगे. कुख्यातों पर सीसीए लगाया जायेगा.

एस ड्राइव, वाहन चेकिंग, चौकस गश्ती आदि अभियान नियमित रूप से चलाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई प्रशासन सफल नहीं हो सकता है. पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरी को पाटने का काम करेंगे. जनता के हर दु:ख सुख में सहयोग करेंगे. इसके लिए वे हर दिन एक बजे से तीन बजे दिन तक जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुन समाधान का प्रयास करेंगे. उनसे लोग मिलने में किसी तरह का संकोच नहीं करे.

ट्रैफिक व्यवस्था है चुनौती. डीआइजी ने कहा भागलपुर में सबसे बड़ी चुनौती सांप्रदायिक एकता कायम रखना व यातायात व्यवस्था को सुदृढ करना है. वे जनता से मिल कर इन चुनौतियों का मुकाबला करेंगे.

Next Article

Exit mobile version