7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में पंचायत समिति की बैठक बीडीओ व पीओ पर लगे कई आरोप

नाथनगर : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने कई योजनाओं की अनियमितता का आरोप लगाया. नाथनगर प्रमुख ज्योति कुमारी ने बीडीओ उपेन्द्र दास पर स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य से घूस लेने का आरोप लगाया. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के अधिकतर स्कूलों में […]

नाथनगर : प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने कई योजनाओं की अनियमितता का आरोप लगाया. नाथनगर प्रमुख ज्योति कुमारी ने बीडीओ उपेन्द्र दास पर स्कूल निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य से घूस लेने का आरोप लगाया. प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के अधिकतर स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को नहीं दिया जाता है. कई विद्यालयों में तो एमडीएम पिछले कई माह से बंद है.

जब स्कूल निरीक्षण में जाते हैं और गड़बड़ी पर शिक्षकों से रुपये वसूली कर छोड़ दिया जाता है. कई बार ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों पर अनियमितता का आरोप लगाया गया, लेकिन बीडीओ और बीइओ द्वारा आजतक किसी पर कार्रवाई नहीं की गयी. लोक निर्माण के अध्यक्ष तारकेश्वर झा ने बेलखुरिया पंचायत के महादलित टोला के नारायणपुर में बनी पीसीसी सड़क में अनियमितता व धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीओ, पीआरएस, मुखिया और बीडीओ की मिलीभगत से सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. बीडीओ उपेंद्र दास ने कहा कि यह विधायक कोटे की योजना है,

इसमें प्रखंड प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता में कमी है. मात्र दो तीन इंच ढलाई कर कागज पर पांच इंच ढलाई दिखाकर पैसे की निकासी कर ली गयी है. इसकी जांच को लेकर डीएम को लिखा जाएगा. निस्फ अम्बे पंचायत में पोखर खुदाई, पौधरोपण व चापाकल लगाया गया, लेकिन पैसा नहीं मिला. बैठक में बीडीओ, प्रमुख, पीओ व सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें