पति को मारने के मामले में पत्नी दोषी
भागलपुर : प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने सन्हौला के धुआवै में रतन दुबे की हत्या के मामले में पत्नी जूही देवी को दोषी करार दिया है. चार मार्च 2013 को पति की हत्या करने के मामले में जूही के खिलाफ 29 फरवरी को सजा सुनायी जायेगी. मामले में सरकार की ओर से अपर […]
भागलपुर : प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने सन्हौला के धुआवै में रतन दुबे की हत्या के मामले में पत्नी जूही देवी को दोषी करार दिया है. चार मार्च 2013 को पति की हत्या करने के मामले में जूही के खिलाफ 29 फरवरी को सजा सुनायी जायेगी. मामले में सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक मुक्ति प्रसाद और बचाव पक्ष से प्रेमनाथ ओझा ने पैरवी की.
यह था मामला. कहलगांव के लालापुर के रतन दुबे की शादी सन्हौला के धुआवै की जूही देवी से हुई थी. मगर रतन दुबे का अक्सर अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मन मुटाव रहता था. एक बार रतन दुबे की लड़ाई अपने साढू सागर पाठक से हो गयी. सागर पाठक से झगड़े के बाद रतन दुबे ने ससुराल जाना छोड़ दिया. रतन दुबे का सागर पाठक से लड़ाई के पीछे ससुराल धुआवै की जमीन थी.
मृतक के बहनोई ने लगाये थे आरोप.
सनोखर थाना में मृतक रतन दुबे के बहनोई अजीत तिवारी ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया था कि सागर पाठक व उसकी पत्नी सुनीता देवी तथा रतन दुबे की पत्नी जूही देवी ने चार मार्च 2013 को रतन दुबे को जलाकर मार डाला. रतन दुबे की अधजली लाश मिली थी और रतन दुबे की पत्नी सहित अन्य ने इसे आत्महत्या बता रहे थे. मृतक रतन दुबे के शरीर के कई भागों में जलने का निशान पाया गया था. अजीत तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने रतन दुबे की पत्नी जूही देवी, सागर पाठक व उसकी पत्नी सुनीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
सोनी कुमारी के बयान से मचा हड़कंप. रतन दुबे की बच्ची आठ वर्षीय सोनी कुमारी के कोर्ट में दिये बयान से केस में मोड़ आ गया था. सोनी कुमारी ने बताया कि मौसा (सागर पाठक) और पापा(रतन दुबे) के बीच चार मार्च को झगड़ा हुआ था. मौसा ने पापा को लालटेन जलाकर उसमें पहले सड़ांसी गरमा दिया और उसके शरीर के अलग-अलग भाग को जला दिया. इसके बाद उसके शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. सोनी कुमारी ने बताया कि घटना के बाद मौसा ने उसे धमकाया. इसके बाद मौसा वहां से चले गये. घटना के दौरान उसकी मां जूही देवी भी मौजूद थी. उसकी मां उससे प्यार नहीं करती है.