अपराध. माइक्रो फाइनांस कंपनी की एजेंट थी सुशीला देवी
महिला की गोली मार हत्या सनोखर अंतर्गत जख बाबा स्थान से आगे बहियार में गुरुवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने माइक्रो फाइनांस कंपनी की एजेंट सुशीला देवी (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपरािधयों ने उनको तीन गोिलयां मारी. कहलगांव : कहलगांव के सहायक थाना सनोखर अंतर्गत जख बाबा स्थान से आगे बहियार […]
महिला की गोली मार हत्या
सनोखर अंतर्गत जख बाबा स्थान से आगे बहियार में गुरुवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने माइक्रो फाइनांस कंपनी की एजेंट सुशीला देवी (45) की गोली मार कर हत्या कर दी. अपरािधयों ने उनको तीन गोिलयां मारी.
कहलगांव : कहलगांव के सहायक थाना सनोखर अंतर्गत जख बाबा स्थान से आगे बहियार में गुरुवार को दिन के करीब एक बजे अपराधियों ने सुशीला देवी की हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने उसके पास से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये.
अपराधियों ने महिला को सीने में तीन गोलियां मारीं. हुकमा गांव निवासी घनश्याम साह की पत्नी सुशीला देवी गांव-गांव घूम कर कंपनी के लिए पैसे कलेक्शन करने का करती थी. घटना के समय वह ऑटो से कहलगांव स्थित कंपनी की प्राधान शाखा में वसूली के पैसे जमा करने जा रही थी. अपराधियों की गोली से ऑटो पर सवार एक अन्य महिला मीना देवी का हाथ भी हाथ जख्मी हो गया है. उसका इलाज कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव के डीएसपी रामानंद कुमार कौशल और सनोखर व रसलपुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और ऑटो चालक व उस पर सवार लोगों से पूछताछ की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार सुशीला देवी लंबे समय से माइक्रो फाइनांस कंपनी से जुड़ी थी.
गुरुवार को वह हुकमा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास अपने घर के सामने ऑटो पर सवार हुई. पूर्व से ताक लगाये दो बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो खुलते ही उसका पीछा करना शुरू किया. दोनों अपने चेहरे पर गमछा लपेटे थे. जख बाबा स्थान से आगे सुनसान बहियार के पास ऑटो के पहुंचते ही बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने चालक को पिस्तौल का भय दिखा कर ऑटो रुकवाया.
ऑटो रुकते ही अपराधियों ने पिस्टल से सुशीला देवी के सीने में तीन गोलियां उतार दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसके डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. मालूम हो कि गत जनवरी में भी रसलपुर थाना क्षेत्र में ही अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया था.
कहते हैं डीएसपी. कहलगांव के डीएसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि घटना के संबंध में मृतका के परिवार के लोगों से जानकारी ली जा रही है. परिजनों ने अभी तक लिखित रूप में शिकायत नहीं की है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.