जीवन का विकास रसायन से हुआ

भागलपुर : पीजी रसायन विज्ञान विभाग दो दिवसीय सेमिनार के समापन मौके पर शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने ग्रीन केमिस्ट्री पर व्याख्यान िदया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर रसायन के बिना जीवन संभव नहीं है. जीवन का विकास रसायन से ही हुआ है. प्रथम सत्र में प्रो फैज अहमद की अध्यक्षता में नेचुरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 1:43 AM

भागलपुर : पीजी रसायन विज्ञान विभाग दो दिवसीय सेमिनार के समापन मौके पर शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने ग्रीन केमिस्ट्री पर व्याख्यान िदया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर रसायन के बिना जीवन संभव नहीं है. जीवन का विकास रसायन से ही हुआ है. प्रथम सत्र में प्रो फैज अहमद की अध्यक्षता में नेचुरल प्रोडक्ट पर चर्चा की गयी.

प्रो डीएन सिंह ने नेचुरल प्रोडक्ट से बननेवाली दवाओं पर विस्तार से चर्चा की. दूसरे सत्र में प्रो सुदीप कुमार दास ने क्रोमियम के जलीय माध्यम से हटाने के लिए एएनएन मॉडल पर व्याख्यान दिया. न्यूक्लियर फिजिक्स के प्रो सुशांत लाऐरी ने आवर्त सारणी में 117 परमाणु संख्या वाले तत्व पर अपने शोध की विस्तार से चर्चा की.

इस दौरान विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने वैज्ञानिक प्रो सुशांत लाऐरी को और प्रतिकुलपति ने प्रो स्वामी वेदज नंदन काे सम्मानित किया. मौके पर डॉ अरुण कुमार मिश्रा, डॉ मथुरा दुबे, डॉ राज कमल साहु, डॉ अनिल कुमार, प्रो डीसी मुखर्जी, डॉ ललन कुमार राय, निशा वर्मा, डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ अभयानंद सहाय आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो सुशील बोस राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version