चेंबर चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान
भागलपुर : चार मार्च को इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होनेवाले कार्यसमिति चुनाव को लेकर शुक्रवार को भी दोनों गुट की ओर से बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मारवाड़ी सम्मेलन के नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया गुट ने बताया कि आनंद कटरा, लोहा पट्टी, सब्जी मंडी, पटल बाबू […]
भागलपुर : चार मार्च को इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होनेवाले कार्यसमिति चुनाव को लेकर शुक्रवार को भी दोनों गुट की ओर से बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मारवाड़ी सम्मेलन के नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया गुट ने बताया कि आनंद कटरा, लोहा पट्टी, सब्जी मंडी, पटल बाबू रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में 20 प्रत्याशी शामिल थे.
मुख्य रूप से चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, श्रवण बाजोरिया, शरद सलारपुरिया, नीरज कोटरीवाल, रोहित झुनझुनवाला, गिरधर मावंडिया आदि प्रत्याशी शामिल हुए. श्री बाजोरिया ने बताया कि चेंबर के वर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ से भी मिल कर वोट देने की अपील की गयी.
वहीं अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ गुट ने आनंद चिकित्सालय रोड, मंदरोजा चौक, एमपी द्विवेदी रोड आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और व्यवसायियों से उनके पक्ष में वोट की अपील की. अभियान में चेंबर अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, उपाध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, पवन बजाज, प्रदीप ढांढनिया, रमण साह, सुनील साह, रामदेव साहा, प्रदीप गुड्डेवाला समेत 18 प्रत्याशी शामिल हुए.