डीलरों ने जमा किया कूपन, मिला आवंटन
सुलतानगंज : प्रखंड के डीलर जनवरी का केरोसिन कूपन जमा कर दिया है. जिन्हें फरवरी माह का आवंटन भी कर दिया गया. 20 डीलर के कूपन नहीं जमा करने को लेकर कार्यालय कर्मी ने बताया कि कूपन सभी डीलर का जमा कर दिया गया था. रजिस्टर में व्यवस्थित नहीं करने को लेकर समस्या उत्पन्न हुई […]
सुलतानगंज : प्रखंड के डीलर जनवरी का केरोसिन कूपन जमा कर दिया है. जिन्हें फरवरी माह का आवंटन भी कर दिया गया. 20 डीलर के कूपन नहीं जमा करने को लेकर कार्यालय कर्मी ने बताया कि कूपन सभी डीलर का जमा कर दिया गया था. रजिस्टर में व्यवस्थित नहीं करने को लेकर समस्या उत्पन्न हुई थी. एमओ रामेश्वर मंडल ने बताया कि प्रखंड के सभी डीलरों ने कूपन जमा कर फरवरी का आवंटन भी कर दिया गया है.