सहेली ही निकली मास्टरमाइंड
Advertisement
सुशीला देवी हत्याकांड . माइक्रोफाइनांस कंपनी की एजेंट की हत्या कर लूटे थे पैसे
सहेली ही निकली मास्टरमाइंड कहलगांव के सहायक थाना सनोखर अंतर्गत एकचारी-सनोखर रोड स्थित जख बाबा स्थान के पास गुरुवार को माइक्रो फाइनांस कंपनी की एजेंट हुकमा गांव की सुशीला देवी की हत्या कर उसके पास से रुपये लूट लेने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. कहलगांव : सुशीला देवी की हत्या व […]
कहलगांव के सहायक थाना सनोखर अंतर्गत एकचारी-सनोखर रोड स्थित जख बाबा स्थान के पास गुरुवार को माइक्रो फाइनांस कंपनी की एजेंट हुकमा गांव की सुशीला देवी की हत्या कर उसके पास से रुपये लूट लेने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है.
कहलगांव : सुशीला देवी की हत्या व लूट कांड की मास्टरमाइंड उसकी सहेली मीना देवी निकली. लूटे गये पैसे में से 91 हजार 150 रुपये मीना देवी के घर की कोठी से पुलिस ने बरामद की है. उसने पैसे पॉलीथिन में लपेट अटैची में बंद कर कोठी में छुपा रखे थे. मीना देवी, पति सरयुग पासवान भी हुकमा गांव की ही रहने वाली है. सुशीला देवी ऋण धारकों से वसूली गयी राशि कहलगांव स्थित माइक्रो फाइनांस कंपनी के प्रधान कार्यालय में जमा करने जा रही थी.
कंपनी के एक अधिकारी ने सुशीला और मीना को पैसे जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. नकाबपोश लुटेरे सुशीला की गोली मार कर हत्या करने के बाद फरार हो गये. साथ में ऑटो पर सवार मीना देवी की अंगुली में भी गोली लगी थी. मीना पैसे लेकर सीधे अपने घर पहुंची और पैसे कोठी में छुपा कर रख दिये. पूछताछ में मीना देवी और ऑटो चालक के बयान में विरोधाभास के कारण पुलिस का शक उसपर गया.
चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : मीना देवी, गिरफ्तार ऑटो चालक बमबम पासवान सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ऑटो चालक से लगातार पूछताछ की जा रही है. गोली लगने से मीना के हाथ की दो अंगुली उड़ गयी है. स्वस्थ होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
महिला की सहकर्मी व सहेली मीना देवी के घर की कोठी से 91 हजार रुपये बरामद
पूछताछ में मीना देवी ने कबूल िकया अपराध
अपराधियों की गोली से मीना के हाथ की भी दो अंगुलियां उड़ गयी हैं, मायागंज में चल रहा इलाज
स्वस्थ होने पर फिर होगा पूछताछ
ऐसे खुला राज
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गुरुवार को घटना के बाद घायल मीना देवी का प्राथमिक उपचार करया गया. देर रात तक एक गेम प्लान के तहत मीना देवी से पूछताछ की गयी, लेकिन वह सच नहीं उगल रही थी. देर रात अचानक उसके सामने झूठ रखते हुए कहा गया कि अभी-अभी दोनों नकाबपोश लुटेरे गिरफ्तार कर लिये गये हैं. उन्हें सामने लाकर ही अब तुमसे पूछताछ की जायेगी.
इस पर मीना देवी ने राज खोल दिया. उसने लुटे गये पैसे अपने घर की कोठी से निकाल कर सामने रख दिये. फिलहाल मीना देवी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement