हबीबपुर में जश्न-ए-वारिस आलम पनाह का आयोजन
भागलपुर 3 हबीबपुर चौक स्थित शीशमहल परिसर में शनिवार की रात जश्न-ए- वारिस आलम पनाह का आयोजन किया गया. इशा की नमाज के बाद नातिया मुशायरा व तकरीर के कार्यक्रम हुए. मौके पर मौलाना सैयद हयात हलीमी ने कहा कि बुजुर्गों से नाता रखनेवाले दुनिया व आखिरत में कामयाबी मिलती है. बुजुर्गों ने लोगों को […]
भागलपुर 3 हबीबपुर चौक स्थित शीशमहल परिसर में शनिवार की रात जश्न-ए- वारिस आलम पनाह का आयोजन किया गया. इशा की नमाज के बाद नातिया मुशायरा व तकरीर के कार्यक्रम हुए. मौके पर मौलाना सैयद हयात हलीमी ने कहा कि बुजुर्गों से नाता रखनेवाले दुनिया व आखिरत में कामयाबी मिलती है. बुजुर्गों ने लोगों को शांति व भाईचारा का पैगाम दिया है. उनके बताये रास्ते पर चलने से ही सफलता मिलेगी. जलसा को मौलाना वारिस महमूद वारिस,
असलम वारसी, असद मुरादाबादी ने भी तकरीर व नातिया कलाम प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने हजरत हाजी वारीस अली शाह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. रात 12 बजे से सुफियाना कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाल कमर चंदन वारसी ने कलाम पेश किया. सुबह 4.13 बजे कुल-शरीफ और दुआ मांगी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवाशरीफ से अाये शाद महमूद वारसी ने किया. मौके पर मौलाना सैयद फराज वारसी, नौशाद खान वारसी, प्रो ताहिर हुसैन वारसी, हाजी सैफुल वारसी, हाफिज जसमीउद्दीन वारसी आदि उपस्थित थे.