profilePicture

जीएम घूसकांड . पटना विजिलेंस कोर्ट में आरोपित पेश जीएम को भेजा गया जेल

निगरानी विभाग ने पटना के विजिलेंस कोर्ट में शनिवार को जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक रामचंद्र सिंह को पेश किया. कोर्ट ने जीएम को जेल भेज दिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:11 AM

निगरानी विभाग ने पटना के विजिलेंस कोर्ट में शनिवार को जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक रामचंद्र सिंह को पेश किया. कोर्ट ने जीएम को जेल भेज दिया.

भागलपुर : निगरानी विभाग ने पटना के विजिलेंस कोर्ट में शनिवार को जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक रामचंद्र सिंह को पेश किया. कोर्ट ने जीएम को जेल भेज दिया. निगरानी की टीम ने महा प्रबंधक से घूस प्रकरण को लेकर पूछताछ कर ली है. जीएम रामचंद्र सिंह के घूस लेते पकड़े जाने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर रमन कुमार ने प्रभारी के तौर पर काम शुरू कर दिया है. हालांकि इस बारे में औपचारिक पत्र नहीं आया है.
शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र में बेलट्रान की तरफ से अनुबंधित डाटा इंट्री ऑपरेटर शत्रुघ्न ठाकुर की 23 फरवरी की शिकायत पर विजिलेंस ने जीएम रामचंद्र सिंह को 5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था. शत्रुघ्न ठाकुर ने आरोप लगाया था कि जीएम 12 दिनों के अवकाश समायोजन और सेवा विस्तार को लेकर 10,000 रुपये मांग रहे थे.
5000 रुपये पर बात तय हुई. इसके बाद शत्रुघ्न ठाकुर की शिकायत पर निगरानी विभाग के डीएसपी मुन्ना प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अरुण कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार पांडेय की टीम ने जीएम रामचंद्र सिंह को रंगेहाथ पकड़ा. अपने जवाब में रामचंद्र सिंह ने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर बिना बताये गायब रहता था और उसका अनुबंध भी समाप्त हो गया था. वह अपने मानदेय को पूरा बनाने के लिए दबाव बना रहा था और इस कारण उसने निगरानी से कार्रवाई करा दी. उनकी सेवानिवृति 29 जनवरी को होने वाली थी.

Next Article

Exit mobile version