10 साल से मुसीबत झेल रहे भागलपुर के लोग
Advertisement
संडे को दोपहर से आधी रात तक पटना के लिए ट्रेन नहीं
10 साल से मुसीबत झेल रहे भागलपुर के लोग भागलपुर : रविवार को भागलपुर से पटना ट्रेन से जाने की प्लानिंग कभी भी चौपट हो सकती है. दरअसल, दोपहर में विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद रात फरक्का एक्सप्रेस के बीच पटना जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है. यानी, पटना तक की सीधी यात्रा के लिए […]
भागलपुर : रविवार को भागलपुर से पटना ट्रेन से जाने की प्लानिंग कभी भी चौपट हो सकती है. दरअसल, दोपहर में विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद रात फरक्का एक्सप्रेस के बीच पटना जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है. यानी, पटना तक की सीधी यात्रा के लिए दो ट्रेनों के बीच करीब 12 घंटे की गेपिंग है.
इस वजह से प्लानिंग करने के बाद भी यात्रियों को यात्रा रद्द करनी पड़ती है. रोजाना चलने वाली साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी जो शाम 4.05 बजे भागलपुर से है, उसे भी संडे छुट्टी का दिन बता कर नहीं चलाया जाता है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस दोपहर 11.15 बजे है, तो फरक्का एक्सप्रेस रात 11.40 बजे. इस बीच कोई ट्रेन पटना के लिए नहीं है. इसके बावजूद रेल बजट में भागलपुर के खाते में कोई एक अच्छी ट्रेन नहीं मिली. जबकि भागलपुर जंकशन पर करीब 41 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है.
शाम से आधी रात तक पटना के लिए ट्रेन नहीं : रोजाना शाम के बाद आधी रात तक पटना जाने के लिए भागलपुर से कोई ट्रेन नहीं है. यहीं नहीं, दोपहर में विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद शाम तक भी कोई ट्रेन नहीं है. यह स्थिति पिछले 10 साल से बनी है. रेल बजट में अगर नयी ट्रेन मिल जाती, तो यात्रियों की परेशानी दूर हो जाती है. पटना जाने के लिए बस सेवा भी नहीं है, जिससे कि यात्री पटना तक की यात्रा का प्लानिंग कर सके. पटना तक की यात्रा के लिए प्लानिंग के बाद भी यात्रियों को शाम 4.10 बजे के बाद सात घंटे से ज्यादा और दिन में साढ़े चार घंटे इंतजार करना होता है. केवल सोमवार की बात करें, तो शाम 4.10 बजे के बाद सप्ताहिकी ट्रेन साढ़े पांच बजे शाम में है. दिन में विक्रमशिला एक्सप्रेस 11.15 बजे निर्धारित है, तो शाम 4.10 बजे साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी है. इसके बाद फरक्का एक्सप्रेस 11.40 बजे पटना के लिए मिलती है. उक्त ट्रेनों के बीच पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं है.
मंदारहिल रेलखंड पर भी केवल दो पैसेंजर ट्रेन : मंदारहिल रेलखंड पर भी केवल दो पैसेंजर ट्रेन है, जिसमें एक मंदारहिल, तो दूसरा हंसडीहा पैसेंजर है. भागलपुर से मंदारहिल के लिए दोपहर 11.20 बजे है. इस ट्रेन की मंदारहिल से वापसी दोपहर 2.05 बजे है. भागलपुर से हंसडीहा के लिए भी सुबह चार बजे है, दूसरी बार शाम 5.25 बजे है. हंसडीहा से भागलपुर के लिए सुबह 8.20 बजे और दूसरी बार में रात 10.45 बजे हंसडीहा से है. यह काफी असुविधाजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement