विक्रमशिला सेतु व पथ पर चार घंटे रहा जाम

40 नंबर पाया के पास ट्रक खराब होने से लगा था जाम नवगछिया : विक्रमशिला सेतु व पथ फिर जाम की जद में है. शनिवार को सेतु व पथ पर करीब चार घंटे तक जाम रहा. जाम का कारण पुल पर भागलपुर जा रहे एक ट्रक का खराब होना बताया जा रहा है. अधिकारिक स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 3:18 AM

40 नंबर पाया के पास ट्रक खराब होने से लगा था जाम

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु व पथ फिर जाम की जद में है. शनिवार को सेतु व पथ पर करीब चार घंटे तक जाम रहा. जाम का कारण पुल पर भागलपुर जा रहे एक ट्रक का खराब होना बताया जा रहा है. अधिकारिक स्तर से बताया गया कि सुबह 40 नंबर पाया के पास भागलपुर जा रहा एक ट्रक खराब हो गया. इसके बाद देखते ही देखते पुल व पथ पर भीषण जाम लग गया. करीब आधे घंटे बाद पुलिस सक्रिय हुई और ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू किया. जाम इतना जबरदस्त था कि संसाधनों के साथ पुलिस को ट्रक तक पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा. फिर ट्रक को पुल से हटाया गया.
ट्रक को परवत्ता पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. ट्रक के चालक दल के सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जाम के कारण लोगों को नवगछिया से भागलपुर जाने आने में तीन घंटे से भी अधिक समय लग रहे थे. कई ऑटो, ट्रक, पिकअप और बस जाम में घंटों फंसे रहे.
पुल व पथ देर रात तक वन वे था. परवत्ता के थानाध्यक्ष केके भारती ने कहा कि ट्रक खराब हो जाने के कारण पुल पर ढाई घंटे जाम लगा था. ट्रक को हटाने के बाद यातायात सामान्य हो गया.
यात्री पूर्णिया निवासी जयदेव सिंह, गेराबाड़ी कटिहार निवासी सोनेलाल मंडल, मो इसराइल, खगड़िया के सुनील यादव आदि ने कहा कि पुल पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रहती है फिर भी जाम लगने से पहले किसी प्रकार का उपाय नहीं किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version