नगर उपाध्यक्ष की दावेदारी पर जिलाध्यक्ष का कड़ा बयान
भागलपुर : तरर्कलह के कारण विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट हारने के बाद भी जिला और नगर भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस कलह को पाटने के लिए प्रदेश के नेताओं ने भी दबाव बनाया था. इस कारण कुछ हद तक कलह शांत हुआ था, लेकिन फिर यह कलह पार्टी से […]
भागलपुर : तरर्कलह के कारण विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट हारने के बाद भी जिला और नगर भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस कलह को पाटने के लिए प्रदेश के नेताओं ने भी दबाव बनाया था. इस कारण कुछ हद तक कलह शांत हुआ था, लेकिन फिर यह कलह पार्टी से बाहर दिखने लगा है.
चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने वाले पार्टी के नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद साह को पार्टी से निकाले जाने के बाद यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. इसी पद को भरने के लिए नगर शाखा मेंं पार्टी कार्यकर्ताओं ने आपस में बंट कर दो नगर उपाध्यक्ष अभय घोष सोनू व ब्रह्मदेव साह को नगर अध्यक्ष चुन लिया. नगर अध्यक्ष के इस चुनाव को जिला अध्यक्ष अभय वर्मन ने अनुचित करार दिया और कहा कि इसके लिए कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि पार्टी में कलह बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक 18 मंडल अध्यक्ष की घाेषणा होगी, जिसमें भागलपुर के नगर अध्यक्ष की भी घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की जो बैठक हुई इस बारे में मुझे भी कोई जानकारी नहीं है. 15 मार्च का इंतजार करें, पता चल जायेगा. वहीं दो नगर अध्यक्ष बनने की बात पर पार्टी में दो गुट का पता फिर चल गया. अभय कुमार घोष सोनू को बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे, तो ब्रहमदेव साह शाहनवाज गुट के करीबी माने जाते हैं. अब 15 मार्च तक इंतजार करना होगा कि आखिर इस पद का सही दावेदार कौन है.