28 कॉलेजों में शुरू होगी बीएड की पढ़ाई
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी 28 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड कोर्स शुरू होगा. इसे शुरू करने के लिए पद सृजन का प्रस्ताव सरकार ने विश्वविद्यालय से मांगा है. शनिवार को विश्वविद्यालय में होनेवाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा. प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा. […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी 28 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड कोर्स शुरू होगा. इसे शुरू करने के लिए पद सृजन का प्रस्ताव सरकार ने विश्वविद्यालय से मांगा है.
शनिवार को विश्वविद्यालय में होनेवाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जायेगा. प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा. ये बातें गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने कही. उन्होंने कहा कि एसएम कॉलेज में पहले से ही बीएड कोर्स चल रहा है. डॉ वारसी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप अध्यापक शिक्षकों के पदों का सृजन किया जायेगा.
बीएड कोर्स में प्रत्येक कॉलेज में चार शिक्षकों की जरूरत होगी, जिनकी नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से राज्य सरकार करेगी. प्रत्येक कॉलेज को एनसीटीइ को आठ लाख रुपये सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा. उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीएड कोर्स शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इवनिंग कॉलेज के बंद पड़े भवन में एमएड कोर्स शुरू किया जायेगा. इसमें सरकार छह शिक्षक नियुक्त करेगी. इन शिक्षकों में एक प्रोफेसर, दो रीडर व तीन लेरर के पद होंगे. इनकी भी नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से होगी. इस साल 21 मई को नौ कॉलेजों में बीएड कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया था.
यह प्रस्ताव भी अन्य कॉलेजों में बीएड शुरू करने के प्रस्ताव के साथ भेजा जायेगा. जिन कॉलेजों में बीएड कोर्स शुरू होगा, उनमें टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, सबौर कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज, बीआरएम कॉलेज, जमालपुर कॉलेज, जेआरएस कॉलेज, जेएमएस कॉलेज, आरएस कॉलेज, मुरारका कॉलेज, केएसएस कॉलेज, एसकेआर कॉलेज, आरडी कॉलेज, बीएनएम कॉलेज, केडीएस कॉलेज, एमएएम कॉलेज, जीबी कॉलेज, जेपी कॉलेज, केकेएम कॉलेज, डीएसएम कॉलेज, केएमडी कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, कोशी कॉलेज, महिला कॉलेज (खगड़िया), पीबीएस कॉलेज व एचएस कॉलेज शामिल हैं.