अवैध शराब के बड़े कारोबारी अब भी पकड़ से बाहर

भिट्ठी में अंडर ग्राउंड तैयार हो रही है चुलाई की शराब भागलपुर : जिला प्रशासन ने सबौर भिट्ठी गांव में भले ही छापेमारी अभियान चला अवैध शराब फैक्टरी पकड़ने और दर्जनों भट्ठियों को तोडने में कामयाबी पायी हो, लेकिन यहां फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह नकेल नहीं कस पाया है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:23 AM

भिट्ठी में अंडर ग्राउंड तैयार हो रही है चुलाई की शराब

भागलपुर : जिला प्रशासन ने सबौर भिट्ठी गांव में भले ही छापेमारी अभियान चला अवैध शराब फैक्टरी पकड़ने और दर्जनों भट्ठियों को तोडने में कामयाबी पायी हो, लेकिन यहां फल-फूल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह नकेल नहीं कस पाया है.
ग्रामीणों के अनुसार अब भी यहां बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण जारी है.
अवैध शराब के बड़े काराेबारी अब भी पकड़ से बाहर हैं. बड़े कारोबारियों ने जमीन के अंदर (अंडर ग्राउंड) शराब का उत्पादन व भंडारण कर रखा है. इसके पास लंबे-चौड़े खेत हैं, जिसके चारों तरफ झाड़ी के बीच जमीन के अंदर ड्रम व जरकीन में महुआ सड़ाया जा रहा है. यह लोग होली त्योहार को लेकर बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन कर रहे हैं
और रातों रात उसकी डिलिवरी हो रही है.
प्रशासन के छापेमारी से इन्हें नुकसान कम आमदनी ज्यादा हो रही है. जो शराब 50 रुपये प्रतिमग बिकती थी, वह अब 80 से 90 रुपये प्रतिमग हो गयी है. गत शुक्रवार को सदर एसडीओ व उत्पाद विभाग ने लगभग आधे दर्जन घरों में छापेमारी की थी. राजेश चौधरी के घर चल रहे फैक्टरी को ध्वस्त किया था. इससे अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा था.

Next Article

Exit mobile version