रेलवे का नहीं हटा कूड़ा डंपिंग जोन

भागलपुर : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कूड़ा डंपिंग जोन को आरपीएफ पोस्ट के नजदीक से हटाने का संबंधित विभाग के अभियंता को रेलवे के चार अफसरों का निर्देश मिला. बावजूद अबतक कूड़ा डंपिंग जोन जहां का तहां है. हाल के कुछ दिन पहले दोबारा आये एडीआरएम सुब्रत सरकार ने अभियंता से करार कराया कि आखिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 4:24 AM

भागलपुर : रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कूड़ा डंपिंग जोन को आरपीएफ पोस्ट के नजदीक से हटाने का संबंधित विभाग के अभियंता को रेलवे के चार अफसरों का निर्देश मिला. बावजूद अबतक कूड़ा डंपिंग जोन जहां का तहां है. हाल के कुछ दिन पहले दोबारा आये एडीआरएम सुब्रत सरकार ने अभियंता से करार कराया कि आखिर कब तक कूड़ा डंपिंग जोन हट जायेगा. अभियंता द्वारा बताने पर 29 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी.

यह तिथि फेल हो गयी और कूड़ा डंपिंग जोन नहीं हट सका है. इससे पहले डीआरएम राजेश अर्गल, तत्कालीन डीआरएम रवींद्र गुप्ता सहित जीएम का निर्देश मिला था.

आरएमएस के नजदीक कूड़ा डंपिंग जोन होना है शिफ्ट. आरपीएफ पोस्ट के नजदीक से कूड़ा डंपिंग जोन को हटा कर आरएमएस के पास शिफ्ट करने की योजना बनी है, जिसे बहुत पहले स्वीकृति मिली है. बावजूद कूड़ा डंपिंग जोन आरपीएफ पोस्ट के नजदीक है. स्टेशन परिसर के कूड़े को एकत्रित कर वहां फेंकने का काम जारी है.
कूड़ा डंपिंग जोन से नहीं बन रहा प्रवेश द्वार. कूड़ा डंपिंग जोन नहीं हटने से प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है. प्रवेश द्वार के निर्माण का टेंडर फाइनल हो चुका है. प्रवेश द्वार के निर्माण पर लगभग 60 लाख की लागत आयेगी.

Next Article

Exit mobile version