स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में चोरी, तोड़फोड़

जगदीशपुर : प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय जगदीशपुर के परिसर स्थित नव निर्मित महिला छात्रवास से चोरों ने बिजली वायरिंग काट कर तार व स्वीच बोर्ड चुरा लिये. चोरों ने शौचालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और पानी का नल तोड़ दिया. इस बाबत प्राचार्य ने बुधवार को थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:05 AM

जगदीशपुर : प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय जगदीशपुर के परिसर स्थित नव निर्मित महिला छात्रवास से चोरों ने बिजली वायरिंग काट कर तार व स्वीच बोर्ड चुरा लिये. चोरों ने शौचालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और पानी का नल तोड़ दिया. इस बाबत प्राचार्य ने बुधवार को थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया.

प्रार्चाय ने बताया कि हर रोज की तरह हम लोग स्कृल पहुंचे, तो एक कर्मी ने छात्रवास की ओर से एक लड़के को भागते हुए देखा. लेकिन, उसकी पहचान नहीं सकी. शंका होने पर छात्रवास का निरीक्षण किया, तो छात्रवास के सभी कमरों के बिजली के बोर्ड टूटे हुए थे और वायरिंग के सारे तार खींच कर गायब कर दिया गया था.

दरवाजा भी खुला हुआ था. शौचालय में तोड़-फोड़ की गयी थी. बता दें कि माह भर पूर्व भी विद्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गयी थी. थाना में चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.

प्रार्चाय का कहना है कि स्कूल मुख्य सड़क के किनारे रहने के बावजूद यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version