बिहपुर-नारायणपुर में नामांकन आज से

नवगछिया अनुमंडल में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. पहले चरण के चुनाव के लिए बिहपुर व नारायणपुर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होंगे. बिहपुर और नारायणपुर प्रखंडों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. नवगछिया : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:07 AM

नवगछिया अनुमंडल में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. पहले चरण के चुनाव के लिए बिहपुर व नारायणपुर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होंगे. बिहपुर और नारायणपुर प्रखंडों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं.

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में जिला परिषद की नौ सीटें हैं. खरीक में दो, बिहपुर में दो, नारायणपुर में एक, इस्माइलपुर में एक, गोपालपुर में एक, रंगरा में एक व नवगछिया में एक सीट हैं. बिहपुर-नारायणपुर के जिप सदस्य की तीन सीटों के लिए भी गुरुवार से ही नामांकन होगा.
नवगछिया प्रखंड में 306 पदों पर होंगे चुनाव : नवगछिया प्रखंड में 306 विभिन्न पदों पर चुनाव होंगे. इनमें से दस पंचायतों में मुखिया व सरपंच के 10-10 पद, पंचायत समिति सदस्य के 14, पंच व ग्राम पंचायत सदस्य के 136-136 पदों पर चुनाव होंगे. नवगछिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशी पांच से 11 मार्च तक नामांकन करा सकेंगे. परचों की संवीक्षा 14 मार्च को एवं नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि 16 मार्च है.
नवगछिया प्रखंड में कुल 142 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 136 मूल व छह सहायक बूथ हैं. इधर विभिन्न पदों के दावेदारों में नामांकन को लेकर उत्साह है. दावेदार अपनी गोटी फिट करने के लिए दूसरे दावेदारों का मैदान से हटने के लिए भी मना रहे हैं.
नवगछिया प्रखंड में बनाये गये 16 कोषांग : नवगछिया प्रखंड में 16 कोषांग बनाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन को बनाया गया है. चार सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को बीएओ अनिल कुमार, बीइओ दिनेश प्रसाद, सहायक अभियंता अशोक कुमार व सहायक शिक्षक शंभु को बनाया गया है.
नामांकन को लेकर अनुमंडल व प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : बिहपुर व नारायणपुर प्रखंडों में गुरुवार से शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया के लिए दोनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अनुमंडल कार्यालय में भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन सुरक्षा व्यवस्था की माॅनिटरिंग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version