11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में अज्ञात बीमारी से दो भाई की मौत

अंतीचक के नवटोलिया गांव का मामला कहलगांव : प्रखंड की अंतीचक पंचायत के नवटोलिया गांव में अज्ञात बीमारी से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे निरंजन मंडल (35) को पेट में हलका दर्द हुआ, तो वह शौच के लिए बगल के एक खेत में गया. शौच […]

अंतीचक के नवटोलिया गांव का मामला

कहलगांव : प्रखंड की अंतीचक पंचायत के नवटोलिया गांव में अज्ञात बीमारी से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब चार बजे निरंजन मंडल (35) को पेट में हलका दर्द हुआ, तो वह शौच के लिए बगल के एक खेत में गया. शौच के दौरान ही वह गिर पड़ा. इसके बाद उसे उलटी होने लगी. उसने आवाज सुन कर उसका भाई झगड़ू मंडल (42) वहां पहुंचा. झगड़ू झाड़-फूंक का काम भी करता था.
इसलिए उसने भाई का भी झाड़-फूंक शुरू कर दिया. लेकिन, निरंजन पहले ही दम तोड़ चुका था. झाड़-फूंक के दौरान ही झगड़ू के पेट में भी दर्द शुरू हो गया और वह भी वहीं बेहोश हो कर गिर पड़ा. परिजन व ग्रामीण उसे आनन-फानन में कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल भागलपुर में 15-20 मिनट के इलाज के बाद उसने भी दम तोड़ दिया. उसका शव एंबुलेंस से घर लाया गया. सूचना मिलने पर कहलगांव से डाॅक्टर गांव पहुंचे, लेकिन कोई जांच नहीं हो पायी. गुरुवार को डाॅक्टरों की टीम पुन: गांव पहुंच कर मौत के कारणों की जांच करेगी.
कहती हैं मुखिया : पंचायत की मुखिया कुमारी रश्मि ने कहा कि यह किसी तरह की बीमारी है, जो ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रही है. डॉक्टर की टीम गांव में आकर गहराई से जांच करे और मौत के कारण का पता लगाये. पिछली बार तीन बच्चों की मौत के बाद डाॅक्टरों की टीम आयी थी, लेकिन किसी तरह के एहतियात बरतने की सलाह नहीं दी गयी थी.
निरंजन का हुआ अंतिम संस्कार : अज्ञात बीमारी से मरे निरंजन मंडल का अंतिम संस्कार ग्रामीणों ने बटेश्वर स्थान श्मशान घाट पर कर दिया. जबकि झगड़ू मंडल की लाश देर शाम आने के कारण उसका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. निरंजन का पुत्र सात महीने का है इसलिये उसे मुखाग्नि उसकी मंझली बेटी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें