महिला ने मारपीट की दर्ज करायी प्राथमिकी

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की महिला ननकी देवी ने बुधवार को मधुसूदनपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया. महिला ने इस मामले में अपने देवर बूटेल दास, विकास दास, वाल्मीकि दास व कल्लू दास सहित चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया कि छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:16 AM

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की महिला ननकी देवी ने बुधवार को मधुसूदनपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया. महिला ने इस मामले में अपने देवर बूटेल दास, विकास दास, वाल्मीकि दास व कल्लू दास सहित चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया कि छह माह पहले उसके बेटे की जमीन विवाद में हत्या कर एक कुएं में फेंक दिया गया था. इससे उनका पति घर पर नहीं रहते हैं.

बड़ी बेटी का ससुर मेरे घर आना-जाना करते थे, इससे आरोपित खफा थे. आरोपितों ने उन्हें व उनके समधी को पेड़ में बांध कर पीटा. घटना के बाद महिला सबसे पहले कोतवाली स्थित महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती ने शिकायत सुनने के बाद पीड़ित महिला को मधुसूदनपुर थाना भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को महिला का भाई घर आया था. उसने महिला को अपने समधी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इस कारण महिला के भाई व देवर ने समधी को पेड़ में बांध कर मारा. दूसरी तरफ मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के लिखित बयान पर मारपीट का मामला दर्ज लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version