फत्तो पंडित प्रकरण. फत्तो पंडित और विधायक गोपाल मंडल के बयान का मामला नहीं हो रहा शांत

गोपाल के बयान पर सियासी पारा चढ़ा कहारपुर के गुड्डू सिंह हत्याकांड के विरोध में अनशन के बाद ही पड़ गयी थी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की नींव विधायक गोपाल मंडल के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. उनके बयान को लेकर विभिन्न दल के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. नवगछिया : रंगरा सहायक थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:18 AM

गोपाल के बयान पर सियासी पारा चढ़ा

कहारपुर के गुड्डू सिंह हत्याकांड के विरोध में अनशन के बाद ही पड़ गयी थी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की नींव
विधायक गोपाल मंडल के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. उनके बयान को लेकर विभिन्न दल के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में फत्तो पंडित के कथित मारपीट प्रकरण पर विधायक के वक्तत्व का मामला विधानसभा तक पहुंच गया है. फत्तो पंडित का प्रकरण चर्चा में जरूर था, लेकिन जब गोपालपुर विधायक ने नवगछिया बाजार समिति में इस प्रकरण पर अपना वक्तव्य दिया और विरोधियों के प्रति अपनी आक्रामकता दिखायी तो यह मामला विधानसभा तक पहुंच गया. अब इस मामले की चर्चा प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में है.
मालूम हो कि फत्तो पंडित प्रकरण की नींव उसी दिन रखी गयी जब बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भाजपा नेता ई कुमार शैलेंद्र बिहपुर थाना क्षेत्र के कहारपुर गांव कथित भाजपा कार्यकर्ता गुड्डू सिंह की हत्या के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे. इसी अनशन में पूर्व सांसद अनिल यादव ने कथित रूप से राजद सांसद विधायक के प्रति विवादास्पद बयान आया. इस पर राजद के जिलाध्यक्ष डाॅ तिरूपतिनाथ यादव ने खुद भाजपा नेता पूर्व सांसद पर मानहानि का मुकदमा दायर किया.
दो दिन बाद ही फत्तो पंडित व उसकी पत्नी के साथ कथित रूप से विधायक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया. सुबह विधायक गोपाल मंडल ने मामले में मेल माफ कर लिया. कहा जा रहा है कि भाजपा के कुछ नेता फत्तो पंडित के घर पहुंचे और इसके बाद मामला थाना तक पहुंच गया. रविवार को जब बाजार समिति के ग्राउंड में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में फत्तो पंडित प्रकरण पर विधायक ने आक्रामक बयान दिया, तो मामला प्रदेश तक पहुंच गया और अब इस मामले की गूंज विधानसभा में भी है.

Next Article

Exit mobile version