इस्टर्न बिहार चेंबर चुनाव को लेकर दोनों गुटों ने जारी किया घोषणा पत्र
भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ गुट की ओर से बुधवार को अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों व आगामी सत्र के लिए निश्चय की जानकारी मतदाताओं को दी. अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने बताया कि उनके द्वारा जो पिछले सत्र में घोषणा की गयी थी, अधिकतर कार्य पूरा […]
भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ गुट की ओर से बुधवार को अपने कार्यकाल में किये गये कार्यों व आगामी सत्र के लिए निश्चय की जानकारी मतदाताओं को दी. अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने बताया कि उनके द्वारा जो पिछले सत्र में घोषणा की गयी थी, अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है या पूरा किया जा रहा है. जैसे चेंबर भवन तीन हजार वर्गफुट पर निर्माण कार्य जारी है. चेंबर के सदस्यों को स्थायी क्रमांक एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत किया गया. चेंबर के सदस्यों को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर प्रदर्शन के लिए सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया.
व्यवसायियों के हित में एक से एक कार्य किये गये हैं. महासचिव जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू ने आगामी सत्र के लिए अपने निश्चिय में बताया कि व्यापारियों को सम्मान, सुरक्षा एवं हित के लिए सरकारी विभागों से अविरल समन्वय स्थापित करते रहेंगे. केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ मिलकर एक समन्वय समित गठन होगा. प्रतिवर्ष चेंबर के अंकेक्षित आय-व्यय का ब्योरा सदस्यों को उपलब्ध कराया जायेगा.
मौके पर रमण साह, अमरनाथ गोयनका, संजीव कुमार लालू शर्मा, पवन बजाज, ओम प्रकाश जैन, सुनील साह, रामदेव साहा, नवनीत ढांढनिया, गोपाल कृष्ण मिश्र वैद्य, प्रदीप गुड्डेवाला, श्रवण साह, रामरतन चुड़ीवाला, संजय लाठ, पवन सुलतानिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अरुण बाजोरिया, निर्मल खेतड़ीवाल, राकेश सराफ टिम्मी, प्रदीप ढांढनिया एवं अशोक भिवानीवाला ने कहा कि भागलपुर के उपनगर के रूप में नवगछिया का तेजी से विकास हो रहा है. इस क्षेत्र में व्यापारिक एवं औद्योगिक विकास के लिए कार्य तेजी से होगा. चेंबर पत्रिका का प्रकाशन निरंतर जारी रहेगा. चेंबर की विभिन्न उपसमितियों को सक्रिय कर कानूनविदों से मुफ्त सलाह उपलब्ध करवाना मुख्य ध्येय होगा.