वार्ड 40 में लगी, अन्य वार्डों में भी लगेगी बायोमीट्रिक मशीन

सफाई कर्मियों को इस मशीन से बनानी पड़ेगी हाजरी भागलपुर : सभी वार्ड की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई कर्मियों के समय की पाबंदी के लिए निगम द्वारा सभी वार्ड में बायोमीट्रिक सिस्टम मशीन लगायी जायेगी. इस योजना पर निगम ने अमलीजामा भी पहनाना शुरू कर दिया है. यह मशीन वार्ड संख्या 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 5:33 AM

सफाई कर्मियों को इस मशीन से बनानी

पड़ेगी हाजरी
भागलपुर : सभी वार्ड की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और सफाई कर्मियों के समय की पाबंदी के लिए निगम द्वारा सभी वार्ड में बायोमीट्रिक सिस्टम मशीन लगायी जायेगी. इस योजना पर निगम ने अमलीजामा भी पहनाना शुरू कर दिया है.
यह मशीन वार्ड संख्या 40 में बुधवार को लग गयी. इसी मशीन से सफाईकर्मियों की हाजिरी बनेगी. मशीन का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानियां गुरुवार को करेंगे.
उद्घाटन के साथ इस मशीन से सफाई कर्मियों की हाजरी बनने लगेगी. इस सिस्टम के लगने से बिना हाजरी बनाये कोई सफाईकर्मी अपना वेतन नहीं ले सकेंगे. हाजरी के हिसाब से ही वेतन मिलेगा. वार्ड 40 के पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम ने बताया कि बुधवार को मशीन लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version