दोस्त की रिश्तेदार से शादी करने की जिद में गयी राहुल की जान

शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बनामा मध्य विद्यालय के समीप युवक की हत्या करने के मामले में सजौर थाना क्षेत्र के मलमला केलापुर गांव निवासी डब्लू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ समुखिया मोड़ से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को गुरुवार को जेल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:33 AM

शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बनामा मध्य विद्यालय के समीप युवक की हत्या करने के मामले में सजौर थाना क्षेत्र के मलमला केलापुर गांव निवासी डब्लू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ समुखिया मोड़ से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

कुछ माह पहले बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के महगामा गांव के युवक राहुल कुमार (26) का बनामा मध्य विद्यालय के पास खेत में शव मिला था. शराब पिला कर उस पर तेज धार हथियार से प्रहार किया गया था और उसे फूंक डाला गया था.

गिरफ्तार डब्लू ने किया खुलासा : गिरफ्तार डब्लू सिंह ने पुलिस को बताया कि राहुल इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौतम सिंह का दोस्त था. राहुल गौतम के संबंध की किसी लड़की से शादी करना चाहता था, जो गौतम को नागवार गुजरता था. गौतम ने राहुल को इसके लिए जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन राहुल शादी करने की जिद पर अड़ा रहा. इससे खफा गाैतम ने राहुल की हत्या करने की साजिश रची. वह राहुल को बहला-फुसला कर घर से लाया था. शाहकुंड के बनामा मध्य विद्यालय में उसे पहले शराब पिलायी गयी. इसके बाद उसकी हत्या की गयी.
मृतक की मां झूला देवी ने भी हत्या के पीछे गौतम का ही हाथ होने का आरोप लगाया था. शाहकुंड पुलिस ने मोबाइल टावर लाेकेशन व कॉल डिटेल के जरिये गौतम व डब्लू की पहचान की थी. गिरफ्तार डब्लू ने हत्या में चार लोगों के शामिल होने की बात बतायी है. लेकिन, उसने बताया कि हत्या में शामिल दो लोगों को वह नहीं पहचानता है.
कहते हैं थानाध्यक्ष : हत्या में शामिल डब्लू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शादी के चक्कर में युवक की हत्या की गयी थी. कांड के मुख्य आरोपी गौतम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version