मरम्मत के नाम पर कटी रही बिजली

सीएम के ठहराव और गुजरने वाले रूट की लाइन को दुरुस्त करने के लिए उतारा इंजीनियर और लाइन मैन की टीम भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भागलपुर आ रहे हैं. उनके आने से पहले गुरुवार को फ्रेंचाइजी कंपनी ने जर्जर आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करवाया. आपूर्ति लाइन को दुरुस्त कराने को लेकर इंजीनियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:40 AM

सीएम के ठहराव और गुजरने वाले रूट की लाइन को दुरुस्त करने के लिए उतारा इंजीनियर और लाइन मैन की टीम

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भागलपुर आ रहे हैं. उनके आने से पहले गुरुवार को फ्रेंचाइजी कंपनी ने जर्जर आपूर्ति लाइन को दुरुस्त करवाया. आपूर्ति लाइन को दुरुस्त कराने को लेकर इंजीनियर और लाइन मैन की पूरी टीम उतार दी थी, जिससे पूरे दिन बिजली की व्यवस्था चरमराई रही.
खासतौर पर उस रूट की बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिस रूट से मुख्यमंत्री गुजरेंगे या उनका ठहराव होगा. फ्रेंचाइजी कंपनी ने एयरपोर्ट के नजदीक वैकल्पिक बाइपास पर जिच्छो व वंशीटीकर, जेल रोड, सबौर में कृषि विश्वविद्यालय, तिलकामांझी, भीखनपुर, सदर अस्पताल, मिरजानहाट रोड आदि इलाके के हाइटेंशन व लो टेंशन लाइन को बिजली बंद करके दुरुस्तीकरण कराया. इससे बिजली घंटों कटी थी.
सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पानी को लेकर बनी रही. विक्रमशिला फीडर दोपहर 12 बजे से लेकर तीन बजे तक बंद रहा. भीखनपुर की बिजली आती-जाती रही. जेल रोड में घंटे बिजली कटी रही. इस तरह से आधा से अधिक शहर की बिजली व्यवस्था चौपट रही.
दिन में मेंटेनेंस, रात में फॉल्ट से बिजली रहती बंद. गरमी का मौसम आने से पहले फ्रेंचाइजी कंपनी का जर्जर आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस का कार्य जारी है. कभी पेड़ छंटाई के नाम पर, तो कभी तार बदलने या फिर जर्जर लाइन को दुरुस्त करने के नाम पर घंटों शट डाउन लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version