मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर में

देखेंगे कृषि मेला, करेंगे योजनाओं की समीक्षाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:52 AM

देखेंगे कृषि मेला, करेंगे योजनाओं की समीक्षा

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को भागलपुर आ रहे हैं. वे दोपहर डेढ़ बजे यहां पहुंचेंगे और अगले दिन शनिवार दोपहर डेढ़ बजे पटना रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के 24 घंटों के ठहराव को लेकर गुरुवार को प्रशासन व पुलिस की मैराथन बैठकें हुई. इनमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहने पर बल दिया गया. संयुक्तादेश के तहत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम रूट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी.
देखेंगे कृषि मेला…
उन्हें काफिले में अजनबी के अचानक प्रवेश करने को लेकर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया. ऐसी घटना के होने पर जिम्मेवार अफसर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने गुरुवार को टाउन हॉल में सभी दंडाधिकारी की बैठक में ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया.
आम लोगों की फरियाद नहीं सुनेंगे सीएम
सरकारी दौरे पर आ रहे सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लोगों की फरियाद सुनने को लेकर कोई स्थल और समय तय नहीं हैं. खासकर विराेध करनेवाले लोगों व दलों को कार्यक्रम स्थल से दूर रहने का आदेश दिया गया है, ताकि उनके कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version